देहरादून: लंबे इंतजार के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में टिहरी सीट से भाजपा प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह और पौड़ी गढ़वाल सीट से भाजपा प्रत्याशी राष्ट्रीय सचिव तीरथ सिंह रावत नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत अन्य नेता भी मौजूद होंगे.
इसके अलावा हरिद्वार सीट से पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक, नैनीताल सीट से प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट और अल्मोड़ा सीट से अजय टम्टा नामांकन के आखिरी दिन यानी 25 मार्च को पर्चे दाखिल करेंगे. जबकि, पौड़ी में भाजपा प्रत्याशी तीरथ सिंह रावत ने नामांकन से पहले जुलूस निकाला.
डॉ.भसीन ने यह भी जानकारी दी कि मुख्यमंत्री रावत 22 मार्च को देहरादून व पौड़ी में नामांकन व सभाओं में भाग लेने के बाद 23 मार्च को नैनीताल लोस क्षेत्र के अंतर्गत तल्ला ओखलकाडा, बेडू व नैनीताल में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री 23 मार्च को ऊधमसिंहनगर में लोकसभा चुनाव संचालन समिति की बैठक में भी शिरकत करेंगे.