Tuesday, April 1, 2025

लोकसभा चुनाव : बीजेपी ने 24 उम्मीदवारों की एक और सूची की जारी

नई दिल्ली। बीजेपी ने शनिवार को अपनी 18वीं सूची जारी करके लोकसभा चुनाव के लिए 24 उम्मीदवारों की घोषणा की। पार्टी ने लोकसभा उम्मीदवारों के नाम के अतिरिक्त उड़ीसा की केन्द्रपाड़ा (सु) और काकतपुरा (सु) विधानसभा क्षेत्र के लिए दो उम्मीदवारों का ऐलान किया। इसके अलावा बीजेपी ने यूपी में  निघासन सीट और मध्य प्रदेश की छिदंवाड़ा विधानसभा सीट के उपचुनावों के लिए भी प्रत्याशियों की घोषणा की है।

भाजपा की नई लिस्ट
फाइल फोटो

बीजेपी ने हरियाणा की अम्बाला लोकसभा (सु) से रतन लाल कटारिया, कुरुक्षेत्र से नायाब सिंह सैनी, सिरसा (सु) से सुनीता दुग्गल, करनाल से संजय भाटिया, सोनीपत से रमेश चन्द्र कौशिक, भवानी महेन्द्रगढ़ से धर्मवीर सिंह, गुड़गांव से राव इन्‍द्रजीत सिंह और फरीदाबाद से कृष्णपाल गुज्जर को उम्मीदवार बनाया है।

मध्य‍ प्रदेश की ग्वालियर लोकसभा सीट से विवेक सेजवालकर, छिदंवाड़ा से नथन्‍जय शाह, देवास (सु) से महेन्द्र सोलंकी के पार्टी ने उम्मीदवर बनाया है। उड़ीसा की जगतसिंहपुर (सु) से पार्टी ने बिभुप्रसाद तरिरिया को उम्‍मीदवार बनाया है।

राजस्थान की भरतपुर (सु) लोकसभा सीट से पार्टी ने रंजीता कोहली, करौली धोलपुर (सु) से मनोज रजौरिया, बारमार से कैलाश चौधरी और राजसमंद से दिया कुमारी को उम्मीदवार बनाया है। उत्तर प्रदेश की झांसी लोकसभा सीट से अनुराग शर्मा, बांदा से आरके पटेल, फूलपुर से केसरी पटेल और लालगंज सुरक्षित सीट से नीलम सोनकर को उम्‍मीदवार बनाया है।

 

पश्चिम बंगाल की पुरुलिया सीट से पार्टी ने ज्योर्तिमय महतो पर विश्वास जताया है। झारखण्ड की छतारा लोकसभा सीट से सुनील सिंह, कोडरमा सीट से अन्नपूर्णा देवी यादव और रांची सीट से संजय सेठ को उम्मीदवार बनाया गया है।

यूपी में पिता के बाद पुत्र पर दांव

उड़ीसा विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी ने केन्द्रपाड़ा (सु) से सुनकार बेहरा और काकतपुरा (सु) विधानसभा क्षेत्र से रबि मल्लिक में विश्वा‍स जताया है। उपचुनावों के लिए मध्‍य प्रदेश की छिदंवाड़ा सीट के लिए विवेक साहू और उत्‍तर प्रदेश की निघासन सीट पर स्‍वगीर्य राजकुमार वर्मा के पुत्र शशांक वर्मा को अजमाने का फैसला किया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles