बीजेपी का राहुल को चैलेंज, जोशी को बर्खास्त करके दिखायें

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल गांधी को चैंलेज देते हुए कहा कि अगर उनमें हिम्मत है तो वो सीपी जोशी को पार्टी से बर्खास्त कर दें. दरअसल, सीपी जोशी ने प्रधानमंत्री मोदी और उमा भारती की जाती को लेकर बयान दिया था जिसके बाद राहुल गांधी ने सीपी जोशी के बयान का खंडन किया है किया था और उन्हें इस बयान पर खेद प्रकट करने को भी कहा था.

ये भी पढ़ें : जीबी रोड : एक अंतहीन सड़क

कांग्रेस नेता सीपी जोशी ने राजस्थान के नाथद्वारा में उमा भारती और पीएम मोदी की जाति के बारें में कहा था कि, ‘उमा भारती एक लोधी हैं और वह हिंदू धर्म के बारे में बात करती हैं, मोदी जी हिंदू धर्म पर बात करते हैं. केवल ब्राह्मण हैं, जो इस बारे में बात नहीं करते. देश को गुमराह किया जा रहा है. धर्म और शासन दोनों अलग-अलग चीजें हैं. हर किसी को अपना धर्म मानने का अधिकार है.

ये भी पढ़ें : सिगरेट पीने वालों के हड्डी का इलाज मुश्किल

सीपी जोशी के इसी बयान पर संबित पात्रा ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि,’कांग्रेस पार्टी बंद कमरे में अपनी रणनीति बनाती है और वह रिकॉर्ड हो जाता है. राहुल गांधी जी अब आप रंगे हाथों पकड़े गए हैं. आपको जल्द से जल्द सीपी जोशी को कांग्रेस पार्टी से हटाना चाहिए. मैं चैलेंज करता हूं अगर आप में हिम्मत है, आप सीपी जोशी के बयान से क्षुब्ध हुए हो तो उन्हें 1 घंटे के अंदर पार्टी से बर्खास्त कर दें.

ये भी पढ़ें : एक ‘गे’ लड़के की कहानी उसी की जुबानी

इससे पहले राहुल गांधी ने सीपी जोशी से माफी मागने को कहा था. सीपी जोशी ने माफी मांगी और कहा कि, ‘कांग्रेस के सिद्धांतों और कार्यकर्ताओं की भावनाओं का सम्मान करते हुए मेरे कथन से समाज के किसी वर्ग को ठेस पहुंची हो तो मैं उसके लिए खेद प्रकट करता हूं.

Previous articleइन बीजेपी नेताओं की चुनाव बाद हो जाएगी संसद से पर्मानेंट छुट्टी
Next articleनोटा को मिला उम्मीदवार का दर्जा