उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी स्थित रामलीला मैदान में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, ‘पुलवामा के बाद आपकी बनाई हुई मोदी सरकार ने आतंकियों के घर में घुसकर एयर स्ट्राइक करके उनके ठिकानों के साथ ही उन आतंकियों के भी परखच्चे उड़ा दिए।’ शाह बोले कि कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टों में कहा कि हम देशद्रोह की धारा को CRPC से हटा लेंगे। आखिर ये किसे बचाना चाहते हैं? मैं कांग्रेस अध्यक्ष को कहना चाहता हूं कि वोटबैंक की राजनीति के लिए देश की सुरक्षा से खिलवाड़ मत कीजिये। इन्होने अपने मेनिफेस्टों में कहा कि AFSPA का कानून हम हटा देंगे। मैं कहना चाहता हूं राहुल बाबा आपकी पूरी पार्टी की औकात नहीं है सेना के जवानों के विरुद्ध जाने की। भाजपा देश की सेना के जवानों के साथ चट्टान की तरह खड़ी है।
‘विजय संकल्प सभा’ को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश को एक रखना है। देश को सुरक्षित करना है। देश को दुनिया में महासत्ता बनाना है। देश को हर क्षेत्र में ग्लोबल लीडर बनाना है। टॉप 5 इकोनॉमी में भारत को लाना है। ये काम सिर्फ और सिर्फ नरेन्द्र मोदी जी कर सकते हैं।
उन्होंने उमर अब्दुल्ला पर निशाना साधते हुए कहा कि वो कहते हैं कि जम्मू कश्मीर का अलग प्रधानमंत्री बनना चाहिए। कुछ दिन पहले उनके एक नेता ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए थे। इन सब बातों पर कांग्रेस ने चुप्पी साध रखी है। राहुल गांधी स्पष्ट करें की क्या वो इन बयानों पर उनके साथ है?:
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के विकास के लिए पहले कांग्रेस सरकार 36 हजार करोड़ रुपये देती थी। नरेन्द्र मोदी सरकार ने 84 हजार करोड़ रुपये देने का फैसला किया। कांग्रेस के राज में जिस उत्तराखंड में घोटालों की चर्चा होती थी आज वहाँ विकास की चर्चा होती है। मोदी जी ने सरकार बनते ही उत्तराखंड में ऑल वेदर रोड बनाने का निर्णय लिया। इस ऑल वेदर रोड से न सिर्फ़ पर्यटन और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा बल्कि यह उत्तराखंड की भाग्य रेखा भी बनेगी। यह केवल ईंट और पत्थर का रोड नहीं है इसके साथ असंख्य भक्तों की आस्था जुड़ी हुई है।