कांग्रेस के तीन G- राहुल, सोनिया, प्रियंका, हमारे तीन G- गांव, गौमाता, गंगा

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने औरैया में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘कांग्रेस में तीन जी है, राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी। भाजपा में भी तीन जी है, पहला जी है गांव, दूसरा जी है गौमाता, तीसरा जी है गंगा माता।’

उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी जी ने देश के 50 करोड़ गरीबों के लिए अनेक काम किए हैं। देश की 7 करोड़ गरीब माताओं को गैस चूल्हा दिया। 8 करोड़ गरीबों के घरों में शौचालय निर्माण कराया। 2.5 लोगों के घरों में बिजली पहुंचाने का काम किया है।

यूपी में योगी जी की सरकार बनने के लिए बाद बहुत सारे विकास के कार्य किए गए। डिफेंस कॉरिडोर की नींव रखी गई है। पहले सपा-बसपा के राज में जनता क्या पुलिस वाले भी गुंडे से डरते थे लेकिन योगी राज में अब गुंडे डर रहे है।

सपा-बसपा की सरकार में किसानों से गेहूं नहीं खरीदा जाता था, लेकिन भाजपा की सरकार ने समर्थन मूल्य के साथ खरीदा और किसानों का ऋण माफ किया। मोदी जी की सरकार बनी तो 5 साल में 133 योजनाएं बनाई गई, युवाओं के लिए, महिलाओं के लिए सबके लिए योजनाएं बनाईं गईं।

अमित शाह ने कहा कि ये सभी एनआरसी के खिलाफ है, कहते है ये नहीं लागू करो नहीं तो घुसपैठिए कहां जाएंगे, लेकिन फिर से मोदी सरकार बनती है तो देश के हर कोने से घुसपैठियों को भगाएंगे। उन्होंने कहा कि मैं देश की 258 लोकसभाओं में जाकर यहां आया हूं और चारों तरफ एक ही आवाज आ रही है – मोदी, मोदी, मोदी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles