बीजेपी सांसद डंडे लगे प्लेकार्ड संसद में कैसे लाए? धक्कामुक्की पर बवाल, कांग्रेस ने लगाए कई आरोप

संसद परिसर में बुधवार को सत्तापक्ष और विपक्ष के सांसदों के बीच हुई तीखी धक्का-मुक्की के बाद आरोपों का दौर तेज हो गया है। बीजेपी इस पूरे घटनाक्रम के लिए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को जिम्मेदार ठहरा रही है, जबकि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। खरगे का कहना है कि बीजेपी सांसदों को डंडे लगे प्लेकार्डों से लैस किया गया था ताकि वे इंडिया गठबंधन के सांसदों के शांतिपूर्ण प्रदर्शन को रोक सकें।

खरगे ने क्या कहा?

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर अपने बयान में कहा, “पीएम मोदी ने डॉ. आंबेडकर का अपमान करने के बाद अब संसद की गरिमा का भी तिरस्कार करवाया है। बीजेपी सांसदों को मोटे डंडे लगे प्लेकार्ड्स से लैस करके इंडिया गठबंधन के सांसदों को रोकने के लिए धक्का-मुक्की करवाई जाती है। इस सबका उद्देश्य डॉ. आंबेडकर, संसद, संविधान और लोकतंत्र के प्रति बीजेपी की दुर्भावना को छिपाना है। लेकिन हम डटे रहेंगे और आंबेडकर पर की गई निंदनीय टिप्पणी का विरोध जारी रखेंगे। पूरे देश के लोग बीजेपी और आरएसएस का विरोध करेंगे।”
खरगे ने यह भी कहा कि बीजेपी की यह कोशिश केवल लोकतंत्र की हत्या करने की है, और वे आंबेडकर के अपमान को कभी सहन नहीं करेंगे।

क्या था पूरा मामला?

दरअसल, यह घटना उस वक्त हुई जब इंडिया गठबंधन के सांसदों ने 17 दिसंबर को केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा डॉ. आंबेडकर के खिलाफ की गई टिप्पणी के विरोध में संसद भवन के बाहर मार्च निकाला था। इस मार्च के दौरान मल्लिकार्जुन खरगे और विपक्षी सांसद डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा के पास पहुंचे, तभी बीजेपी सांसदों के साथ उनकी धक्का-मुक्की शुरू हो गई।
खरगे ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि जब वे और विपक्षी सांसद मकर द्वार की ओर बढ़ रहे थे, तो बीजेपी सांसदों ने उन्हें धक्का दिया। जिसके बाद उनका संतुलन बिगड़ गया और वे गिर पड़े। खरगे ने दावा किया कि इस धक्का-मुक्की के कारण उनके घुटने में चोट आई, जो पहले ही सर्जरी से गुजर चुका था। उन्होंने ओम बिरला से मामले की जांच कराने की अपील की है, क्योंकि इस घटना में न केवल उनकी, बल्कि राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष पर भी हमला किया गया।

बीजेपी ने राहुल गांधी पर किया हमला

बीजेपी ने इस पूरी घटना के लिए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को जिम्मेदार ठहराया है। बीजेपी के आरोपों के मुताबिक, राहुल गांधी की वजह से ही यह धक्का-मुक्की हुई, जिससे पार्टी के दो सांसद घायल हो गए। बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी और टीडीपी सांसद मुकेश राजपूत घायल हुए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रताप सारंगी ने दावा किया कि राहुल गांधी की वजह से वे गिर गए थे और उनकी आंख पर चोट आई। इस घटना के बाद बीजेपी ने राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की भी बात कही है। बीजेपी का कहना है कि राहुल गांधी के नेतृत्व में हुई धक्का-मुक्की में पार्टी के सांसदों को चोटें आईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

कांग्रेस का क्या कहना है?

कांग्रेस इस पूरे घटनाक्रम को बीजेपी की साजिश मान रही है। मल्लिकार्जुन खरगे ने आरोप लगाया है कि बीजेपी ने जानबूझकर अपनी पार्टी के सांसदों को डंडे लगे प्लेकार्डों से लैस किया था ताकि विपक्षी सांसदों के प्रदर्शन को नाकाम किया जा सके। उनका कहना है कि यह सब पीएम मोदी की मंजूरी से हुआ है, ताकि इंडिया गठबंधन के सांसदों के खिलाफ किसी तरह की नकारात्मक छवि बनाई जा सके।

संसद में माहौल गरमाया

यह घटनाक्रम संसद में माहौल को और भी गरमा गया है। दोनों पक्षों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही एक-दूसरे पर हमलावर हैं। कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी अपनी साजिशों से लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश कर रही है, वहीं बीजेपी ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी की वजह से हिंसा और धक्का-मुक्की हुई।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles