छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने बीजेपी के काफिले पर आईईडी से हमला किया है। हमला इतना ताकतवर था कि काफिले में शामिल गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। बीजेपी के काफिले में विधायक भीमा मांडवी भी शामिल थे। इस हमले की जानमाल का कितना नुकसान हुआ है, यह अभी साफ नहीं हो पाया है।
बता दें कि दंतेवाड़ा में 11 अप्रैल को पहले चरण का चुनाव होता है। चुनाव से दो दिन पहले हुए इस हमले से जांच एजेंसियों के कान भी खड़े हो गए हैं।
नक्सलियों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार कर दिया है। इस हमले को उनके बहिष्कार से जोड़कर भी देखा जा रहा है।