चंदे से भाजपा की चांदी, अन्य दलों से मिला 12 गुना ज्यादा

बीजेपी की चंदे के मामले में चांदी हो गई है क्योंकि राजनीतिक दलों को 20 हजार रुपये से ज्यादा जो कॉरपोरेट चंदा मिला है, उसमें से अधिकर सत्तारूढ़ बीजेपी के खाते में आया है. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने राजनीतिक दलों की तरफ से चुनाव आयोग को सैंपे हलफनामों के आधार पर एक रिपोर्ट तैयार की है.

रिपोर्ट के अनुसार बीजेपी को सबसे ज्यादा चंदा

जारी रिपोर्ट में केंद्र में सत्तारुढ़ बीजेपी को सबसे ज्यादा 437 करोड़ रुपये चंदा मिला है. कांग्रेस, एनसीपी, सीपीएम, सीपीआई और टीएमसी को मिलाकर जितना चंदा मिला है, बीजेपी को उससे लगभग 12 गुना ज्यादा चंदा मिला है.

ये भी पढ़ें: पत्रकार छत्रपति हत्याकांड: क्या होगा राम रहीम का, सजा का ऐलान आज

किसको मिला कितना चंदा

बीजेपी को 2977 चंदों से 437.04 करोड़ रुपये मिले हैं, जबकि कांग्रेस को 777 चंदों से 26.65 करोड़ रुपये मिले हैं. जहां राष्ट्रीय पार्टियों को व्यक्तिगत चंदों के तौर पर 2772 चंदों के रूप में 47.12 करोड़ रुपये मिले, तो वहीं कॉरपोरेट या बिजनेस सेक्टर की तरफ से राष्ट्रीय पार्टियों  को 1361 चंदों के जरिए 422.04 करोड़ रुपये मिले हैं.

बसपा को 20 हजार से ज्यादा चंदा नहीं

बहुजन समाज पार्टी ने चुनाव आयोग को लिखित में दिया है कि उनकी पार्टी को 20 हजार से ज्यादा का कोई भी चंदा नहीं मिला. ये पहली बार नहीं जब बसपा की तरफ से ऐसी जानकारी चुनाव आयोग को दी गई है. पिछले 12 सालों से बसपा ऐसी ही जानकारी आयोग को दे रही है. वहीं रिपोर्ट बताती है कि वित्त वर्ष 2017-18 के लिए राष्ट्रीय पार्टियों को 20 हजार रुपये ज्यादा के चंदों के तौर पर 469.89 करोड़ रुपये मिले हैं.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles