‘चौकीदार चोर है’ कहना राहुल को पड़ेगा भारी, चुनाव आयोग से शिकायत

खुद को चौकीदार बताने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चौकीदार चोर है कहकर संबोधित करने वाले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए मुसीबत खड़ी हो सकती है. उनकी इस टिप्पणी के खिलाफ बीजेपी चुनाव आयोग पहुँच गयी है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण शुक्रवार को चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचे. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी की टिप्पणी ‘चौकीदार चोर है’ के खिलाफ आयोग से कार्रवाई की मांग की.

चौकीदार चोर है पर विवाद

बाद में मीडिया के सामने मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, ‘राहुल गाँधी ने प्रधानमंत्री के खिलाफ ऐसी भाषा का इस्तेमाल करके सारी हदें पार कर दी हैं. वह कांग्रेस के गाली गैंग के मुखिया हैं. हमने उनके बयानों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.’

बता दें कि हाल में राफेल डील के मामले में बीजेपी को तब करारा झटका लगा, जब सुप्रीम कोर्ट ने इसकी पुनर्विचार याचिका स्वीकार की. इसके बाद राहुल गाँधी ने कहा था कि चौकीदार चोर है. वहीं, नरेंद्र मोदी पहले ही कह चुके हैं कि उन्हें दी जा रही गालियों को वे गहना समझते हैं.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles