BJP की चुनाव आयोग से मांग, पश्चिम बंगाल को अति संवेदनशील राज्य घोषित किया जाए

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल को अति संवेदनशील राज्य घोषित करने की मांग की है. उनकी मांग है कि राज्य में पुलिस की सिर्फ सीआरपीएफ तैनात हो. बीजेपी का कहना है कि उसे बंगाल पुलिस पर विश्वास नहीं है इसलिए आयोग बंगाल पुलिस की सुरक्षा में चुनाव न कराए.

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया, ‘बंगाल में चुनावों के दौरान होने वाली हिंसा के कारण बहुत से लोग प्रभावित हुए हैं. बंगाल में हो रही हिंसा की आशंका देखते हुए हमने चुनाव आयोग से पूरे बंगाल को अतिसंवेदनशील क्षेत्र घोषित करने की मांग की है. सभी बूथ केंद्रों पर सीआरपीएफ की तैनाती करने की भी मांग की. बंगाल में चुनावों के दौरान मीडिया पर भी पाबंदी अघोषित तौर पर रहती है. हमने मीडिया को प्रवेश मिले इसकी भी मांग की.’

इसके अलावा बीजेपी ने चुनाव आयोग से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की भी शिकायत की है. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने यह जानकारी देते हुए कहा, ‘हमने राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत की है. राहुल गांधी ने पीएम के खिलाफ को झूठे आरोप लगाए हैं, जो कि मॉडल कोड ऑफ कन्डक्ट का उल्लंघन है जिसकी चुनाव आयोग में शिकायत की गई है.’ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को अहमदाबाद रैली में पीएम के बारे में बयान दिया था. जिसकी शिकायत बीजेपी ने चुनाव आयोग में की है.

Previous articleचेन्नै के कॉलेज पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष, छात्राओं से बोले- मुझे सर नहीं, राहुल कहें
Next articleस्मृति ईरानी का प्रियंका गांधी पर हमला, करप्शन का फैमिली पैक लेने वाले लैंड डील का सच बताएं