नीट पर आयुषी पटेल का वीडियो शेयर कर घिरीं प्रियंका गांधी वाड्रा, बीजेपी ने झूठ फैलाने के लिए माफी की मांग की

नई दिल्ली। नीट परीक्षा में गड़बड़ी पर हंगामा मचा है। इस हंगामे के बीच अब कांग्रेस की नेता और गांधी परिवार की प्रियंका गांधी वाड्रा घिर गई हैं। दरअसल, प्रियंका गांधी वाड्रा ने लखनऊ की आयुषी पटेल नाम की युवती का वीडियो शेयर किया था। आयुषी पटेल ने आरोप लगाया था कि उसने नीट की परीक्षा दी थी और एनटीए ने ई-मेल कर उसे बताया कि उसकी ओएमआर शीट फटी हुई है। आयुषी पटेल ने इस बारे में इलाहाबाद हाईकोर्ट की बेंच में अर्जी भी दी थी। हाईकोर्ट ने पाया कि आयुषी ने कूटरचित दस्तावेज दिए। इस पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अर्जी खारिज करते हुए आयुषी पटेल के खिलाफ कार्रवाई के लिए एनटीए को आदेश दिए हैं।

अब आपको बताते हैं कि प्रियंका गांधी वाड्रा आखिर आयुषी पटेल और नीट के एक्जाम मामले में क्यों घिरी हैं? दरअसल, प्रियंका गांधी वाड्रा ने आयुषी पटेल का नीट मसले पर वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो को शेयर करते हुए प्रियंका गांधी ने नीट परीक्षा पर सवाल खड़े किए थे। वीडियो में आयुषी पटेल ने आरोप लगाया था कि उसने नीट की परीक्षा दी और फिर क्या हुआ। अब एनटीए ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में बताया है कि ओएमआर शीट फटने का आयुषी पटेल का आरोप झूठा है और उसने नीट में 700 में से 355 अंक हासिल किए हैं। इलाहाबाद हाईकोर्ट में आयुषी पटेल का झूठ पकड़े जाने के बाद अब बीजेपी ने प्रियंका गांधी वाड्रा को घेरा है। बीजेपी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने प्रियंका गांधी से मांग की है कि वो आयुषी पटेल के इस झूठ को फैलाने के लिए माफी मांगें।

बता दें कि तमाम छात्र आरोप लगा रहे हैं कि नीट परीक्षा में धांधली हुई है। ये मामला सुप्रीम कोर्ट तक गया है। सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए और केंद्र सरकार से कहा है कि अगर 0.001 फीसदी भी गड़बड़ी हुई, तो उसके दोषियों को सजा मिलनी चाहिए। नीट परीक्षा के तहत देशभर के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस कोर्स में दाखिला दिया जाता है। पहली बार ऐसा हुआ है, जब नीट परीक्षा की शुचिता पर सवाल खड़े हुए हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles