BJP की पहली लिस्ट में 6 सांसदों का पत्ता कटा, पार्टी ने उतारे नए उम्मीदवार

नई दिल्ली: लंबे इंतजार के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJ) ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश के 28 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है. हालांकि पार्टी ने इनमें से छह वर्तमान सांसदों के टिकट काट दिए हैं. इनमं केंद्रीय मंत्री कृष्णा राज, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन राम शंकर कठेरिया शामिल हैं, जबकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी और राजनाथ सिंह लखनऊ की अपनी सीटों से मैदान-ए-जंग में उतरेंगे. वहीं पार्टी ने वीवीआईपी सीट मानी जाने वाली अमेठी लोकसभा सीट से स्मृति ईरानी को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ मैदान में उतारा है.

इन सांसदों को नहीं मिला टिकट

बीजेपी की गुरुवार को जारी पहली लिस्ट में छह सांसदों का टिकट कटा है. इसमें कृषि राज्यमंत्री और शाहजहांपुर से लोकसभा सांसद कृष्णा राज का टिकट काटकर अरुण सागर को प्रत्याशी बनाया गया है. वहीं आगरा से वर्तमान सांसद और अनसूचित जाति के अध्यक्ष रामशंकर कठेरिया का टिकट काटकर प्रदेश सरकार के मंत्री एस.पी. बघेल को प्रत्याशी बनाया गया है. संभल के सांसद सतपाल सैनी का टिकट काट कर परमेश्वर सैनी को उम्मीदवार बनाया गया है. इसी प्रकार हरदोई से अंशुल वर्मा का टिकट काटकर जय प्रकाश रावत को उम्मीदवार बनाया गया है. मिश्रिख सांसद अंजूबाला की जगह अशोक रावत को टिकट दिया गया है. फतेहपुर सीकरी से सांसद चौधरी बाबूलाल का टिकट काट कर राजकुमार चहर को टिकट दिया गया. जिन 6 लोगों का टिकट कटा है उनमें से 4 अनुसूचित जाति और 2 अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से हैं.

इन्हें बनाया गया नया प्रत्याशी

पहली लिस्ट में कृष्णा राज (शाहजहापुर, सुरक्षित) और राम शंकर कठेरिया (आगरा, सुरक्षित) के अलावा अंशुल वर्मा (हरदोई, सुरक्षित), बाबू लाल चौधरी (फतेहपुर सीकरी), अंजू बाला (मिश्रिख सुरक्षित) और सत्यपाल सिंह (संभल) का टिकट काटा गया है. इन सीटों पर जो नए प्रत्याशी घोषित किए गए हैं, उनमें एसपी सिंह बघेल आगरा, परमेश्वर लाल सैनी संभल, राजकुमार चाहर फतेहपुर सीकरी, जयप्रकाश रावत हरदोई, अशोक रावत मिश्रिख और अरुण सागर शाहजहांपुर से शामिल हैं.

वहीं पार्टी ने वीवीआईपी सीट मानी जाने वाली अमेठी लोकसभा की सीट से स्मृति ईरानी को एक बार फिर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का मुकाबला करने के लिए मैदान में उतारा है. इसके साथ ही बाकी सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी.

इन दिग्गजों को मिला मौका

बीजेपी की पहली सूची में उत्तर प्रदेश में जिन लोगों को लोकसभा टिकट दिया गया है उनमें राघव लखनपाल (सहारनपुर), संजीव कुमार बालियान (मुजफफरनगर), कुंवर भारतेंद्र सिंह (बिजनौर), राजेंद्र अग्रवाल (मेरठ), सत्यपाल सिंह (बागपत), विजय कुमार सिंह (गाजियाबाद) और महेश शर्मा (गौतमबुद्ध नगर) शामिल हैं. इनमें वीके सिंह केंद्र सरकार में विदेश राज्य मंत्री, महेश शर्मा पर्यटन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार जबकि सत्यपाल सिंह भी राज्य मंत्री हैं. वर्तमान में बिजनौर के सांसद कुंवर भारतेंद्र सिंह, संजीव कुमार बालियान (मुजफ्फरनगर), राघव लखनपाल (सहारनपुर), राजेंद्र अग्रवाल (मेरठ), सत्यपाल सिंह (बागपत), विजय कुमार सिंह (गाजियाबाद) और महेश शर्मा (गौतमबुद्ध नगर) से चुनाव लड़ेंगे.

साक्षी महाराज को मिला टिकट

बीजेपी ने उन्नाव से अपने वर्तमान सांसद साक्षी महाराज को भी एक बार फिर उसी सीट से टिकट दिया है. बता दें कि हाल ही में साक्षी महाराज ने पार्टी को धमकी देते हुए कहा था कि उन्हें दोबारा टिकट उन्नाव से नहीं दिया गया तो पार्टी के लिए इस बार परिणाम अच्छे नहीं होंगे. इसके अलावा पहली लिस्ट में जिन लोगों को टिकट दिया गया है उसमें केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार बरेली से और हेमामालिनी को मथुरा से टिकट दिया गया है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles