लखनऊ: भाजपा ने चुनाव आयोग में शनिवार के विपक्षी दलों को लेकर तीन शिकायतें दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है। पार्टी ने कांग्रेस पार्टी पर अमेठी में कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी को चुनाव जिताने के लिए ग्राम प्रधानों तथा जनता में पए बांट कर अपने पक्ष में मतदान के लिए लालच देने का भी आरोप लगाया है। इसके साथ ही गोण्डा के सपा-बसपा गठबंधन के प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह पंडित सिंह व सपा नेता आजम खां के खिलाफ भी शिकायत की है। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व चुनाव प्रबंधन प्रभारी जेपीएस राठौर ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कहा कि अमेठी में कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी के खिलाफ बढ़ते जनता के आक्रोश को भांपते हुए कांग्रेस पार्टी के लोग मतदान प्रभावित कर चुनाव जिताने के लिए ग्राम प्रधानों को तथा मतदाताओं को पए बांट रहे हैं ।
कांग्रेस पार्टी अमेठी में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रही है। भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आयोग से मांग की है कि तत्काल पूरे लोकसभा क्षेत्र में प्रशासनिक व पुलिस बल द्वारा कांबिंग करा कर ऐसे तत्वों पर कार्यवाही कर अमेठी में निष्पक्ष मतदान कराया जा सके। एक अन्य शिकायत में भाजपा ने सपा नेता आजम खान की जुबान पर फिर से लगाम लगाने के लिए शिकायत पत्र दिया है। चुनाव आयोग में दर्ज करायी गयी शिकायत में कहा गया है कि महिलाओं के आक्रोश के बाद श्री खां और भी ज्यादा बौखलाहट में है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर एक भी अपराधिक आरोप न होने के बावजूद आजम खान हत्यारोपी कहकर दुष्प्रचार कर रहे हैं।
भाजपा ने आजम खा पर आदर्श आचार संहिता व आईपीसी की समुचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करने के लिए प्रत्यावेदन दिया है। भाजपा ने गोण्डा से गठबंधन प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह उर्फ पण्डित सिंह द्वारा अपने समर्थकों एमएलसी रणविजय सिंह, राम बहादुर सिंह व अपने कई अन्य समर्थकों के माध्यम से जनता में नोट बांटने व धमकाकर वोट मांगने की शिकायत चुनाव आयोग से की है। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर ने चुनाव आयोग से शिकायत कर गोण्डा प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह उर्फ पण्डित सिंह पर जनप्रतिनिधि अधिनियम तथा भारतीय दण्ड संहिता के तहत समुचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर दण्डित करने की मांग की है। भाजपा विपक्षी दलों की अनैतिक हरकतों को देखते हुए चुनाव आयोग से शिकायत पर फौरी कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि निष्पक्ष, पारदर्शी व भयमुक्त मतदान सुनिश्चित जाए।