2019 के दंगल के लिए तैयार हो रही भाजपा की सोशल मीडिया टीम !

नई दिल्लीः जैसा कि आप सभी जानते हैं 2014 के चुनावों में सोशल मीडिया ने बीजेपी की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. भाजपा ने एक बार फिर सोशल मीडिया को 2019 चुनावों के लिए भी एक बड़ा हथियार बनाने की तैयारी शुरू कर दी है. जोरो-शोरो से चल रही इस तैयारी के तहत पिछले चुनावों के मुकाबले इस बार सोशल मीडिया पर बड़ी तादात में लोगों को जोड़ने के साथ-साथ, अपनी वर्कफोर्स को भी पहले के मुकाबले अधिक मजबूत किया है. सोशल मीडिया के लिए कार्य करने वाले वॉलनटिअर्स के आंकड़ा के मुताबिक यह संख्या रेलवे के कुल कर्मचारियों की संख्या के आसपास है.

ये भी पढ़ें- ‘प्रमोशन में आरक्षण का केंद्र का प्रस्ताव वोट बैंक की राजनीति’

सोशल मीडिया पर लगातार काम

भाजपा सूत्रों ने बताया कि, 2014 में जीत हासिल करने के बाद हमारी पार्टी ने कभी भी सोशल मीडिया के मामले में ढील नहीं दी है. पार्टी ने सत्ता में आने के बाद भी सोशल मीडिया का उपयोग लगातार बढ़ाया है. जनता तक सरकारी योजनाओं को पहुंचाने से लेकर विपक्ष पर हमलों का जवाब देने के मामलों में पार्टी की सोशल मीडिया टीम लगातार पुख्ता होती रही है. यही कारण है कि, भाजपा ने विपक्ष में रहने और सत्ता पक्ष में आने के बाद भी अपने सोशल मीडिया कैंपेन को कभी भी कमजोर नहीं होने दिया.

ये भी पढ़ें- यूपी के 16 जिलों में खुलेंगे आयुष अस्पताल, एक छत के नीचे मिलेगा सभी विधाओं का इलाज

पार्टी के 12 लाख वॉलंटियर्स

पार्टी सूत्रों ने बताया कि, अब सोशल मीडिया के लिए पिछले चुनाव के मुकाबले अपनी सेवाएं प्रदान करने वाले वॉलंटियर्स की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. यह आंकड़ा इस समय 12 लाख के आसपास पहुंच गया है.

इसके साथ ही पार्टी सूत्रों की तरफ से ये भी बाताया गया है कि, ये किसी प्रकार के पेड वर्कर नहीं हैं लेकिन हां ये सभी पार्टी की विचारधारा और प्रधानमंत्री मोदी का समर्थन करने वालों में हैं, देशभर में मौजूद ये 12 लाख वॉलंटियर्स डॉक्टर, इंजिनियर से लेकर सामान्य कर्मचारी, स्टूडेंट और हाउस वाइफ हैं, बीजेपी की विचार धारा और कामकाज को सोशल मीडिया के जरिये जनता के कर पहुंचाती हैं.

ये भी पढ़ें- चार्ट तैयार होने पर ट्रेन में खाली बर्थ पर किराये में 10 फीसदी छूट

BJP के यूट्यूब चैनल की व्यूवरशिप 8.5 करोड़

पार्टी के आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने बाताया कि, उनकी टीम 2019 चुनाव के लिए 5 साल पहले की अपेक्षा और मजबूत तरीके से काम करेगी. क्योंकि बीते 3 सालों में पार्टी की सोशल मीडिया टीम ने कई उपलब्धियां हासिल की है. इन तीन सालों में भाजपा के यूट्यूब चैनल को सालाना देखने वाला आकड़ा बढ़कर 8.5 करोड़ तक पहुंच गया है.

इसके साथ ही, ट्विटर पर फॉलोअर्स की संख्या 17 लाख से बढ़कर एक करोड़ और फेसबुक फॉलोअर्स की संख्या 72 लाख से बढ़कर 1.47 करोड़ हो गई है. वहीं भाजपा की वेबसाइट को देखने वालों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी हुई है यह अब 70 लाख तक पहुंच गई है.

Previous articleसिख विरोधी दंगों के लिए राहुल गांधी जिम्मेदार नहीं: पी चिदंबरम
Next articleजानिए क्या है ‘मुस्लिम ब्रदरहुड’ जिसकी तुलना राहुल ने आरएसएस से की है