Thursday, April 3, 2025

भाजपा ने बीएसपी को दिया तगड़ा झटका, सतीश चंद्र मिश्र की समधन को किया पार्टी में शामिल

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के राष्ट्रीय महासचिव सतीशचंद्र मिश्रा की समधन ने पार्टी छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अनुराधा शर्मा को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करवाई।

पीएम मोदी ने गढ़ी राष्‍ट्रवाद की नई परिभाषा, बोले- महागठबंधन अंतरविरोधों से ग्रस्त

अनुराधा शर्मा वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में मिश्र ने उन्हें पार्टी की तरफ से झांसी से लोकसभा का टिकट दिलवाया था, लेकिन तब वो चुनाव चुनाव हार गईं थी। लेकिन इस बार उन्होंने भतीजे समेत बीजेपी ज्वाइन कर ली। बीजेपी ने उनके भतीजे अनुराग शर्मा को झांसी से प्रत्याशी बनाया है।

Realme Yo Days sale: डिस्काउंट के साथ मिल रहे रियलमी के ये स्मार्टफोन्स, जल्दी करें

गौरतलब है कि अनुराग शर्मा देश की जानी-मानी आयुर्वेदिक दवाओं की कंपनी बैद्यनाथ आयुर्वेद के प्रमुख हैं। हालांकि वे पहली बार चुनाव मैदान में उतरे हैं लेकिन उनके पिता दो बार सांसद रह चुके हैं।

उधर ग्रेटर नोएडा में भी समाजवादी पार्टी को झटका लगा है। समाजवादी पार्टी कद्दावर नेता नरेन्द्र सिंह भाटी के भाई बिजेंद्र भाटी ने भी सपा छोड़कर भाजपा का दामन थम लिया है। गौतम बुद्ध नगर लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी डॉ महेश शर्मा की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles