टीएमसी नेता कीर्ति आजाद के पीएम मोदी वाले पोस्ट पर भाजपा गरमाई, कहा – लोग इसे माफ नहीं करेंगे

टीएमसी नेता कीर्ति आजाद के पीएम मोदी वाले पोस्ट पर भाजपा गरमाई, कहा – लोग इसे माफ नहीं करेंगे

kirti azad post on pm modi: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ दिन पूर्व अपने शिलांग दौर पर थे, जहां उन्होंने पूर्वोत्तर का पारंपरिक परिधान पहना था. प्रधानमंत्री मोदी के इस वेश – भूषा को लेकर विपक्ष के कई नेताओं ने सोशल मीडिया पर उनका मजाक बनाने की कोशिश की. पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी और त्रिमूल कांग्रेस के नेता कीर्ति आज़ाद ने प्रधानमंत्री मोदी के इस लुक को लेकर सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि, पीएम मोदी ने इस दौरे पर जो परिधान पहना था वो महिलाओं का है. इस पर असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा ने कटाक्ष करते हुए इसे मेधालय का अपमान करार दिया है. भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जनजाति मोर्चा ने भी कीर्ति पर जोरदार हमला किया है.

यह मेघालय की संस्कृति का अपमान : सीएम हेमंत विश्व शर्मा 

असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा ने कहा कि, “यह देखकर दुख होता है कि कीर्ति आज़ाद मेघालय की संस्कृति का अपमान कर रहे हैं और आदिवासी पोशाक का मज़ाक उड़ा रहे हैं। TMC को तत्काल साफ करना चाहिए कि क्या वे उनके विचारों का समर्थन करते हैं। उनकी चुप्पी मौन समर्थन को बताएगी और लोगों द्वारा इसे माफ नही किया जाएगा”

उन्होंने आगे कहा कि, “ वे पूर्वोत्तर से वोट चाहते हैं लेकिन उस क्षेत्र की संस्कृति का सम्मान करना नहीं जानते. यह खतरनाक सोच है . आप प्रधानमंत्री मोदी की बुराई कर सकते हैं दूसरी संस्थाओं और संस्कृतियों से बैर करना गलत है.आप इस सीमा तक नही जा सकते.”

Previous articleUP News: CM योगी ने कोरोना को लेकर की समीक्षा बैठक, कहा – लोगों को मास्क के लिए करें जागरूक
Next articleकेंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री लोकसभा में कोराेना को लेकर बोले – वैश्विक कोविड मामलों पर हमारी नजर, राज्यों को दिया गया निर्देश