भाजपा ने पूछा- संक्रमण.. मौत ही मौत.. भारत में इटली जैसे हालत हो जाएं, क्या यही सोनिया गांधी चाहती हैं?

नई दिल्ली, राजसत्ता एक्सप्रेस। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने श्रमिक स्पेशल ट्रेन पर बयान देकर आफत मोल ली है। भाजपा के कई नेताओं ने प्रवासी मजदूरों के यात्रा किराये पर सोनिया की पेशकश को बचकाना बताया है। भाजपा के आईटी सेल के मुखिया अमित मालवीय ने ट्वीट किया, ‘‘कांग्रेस इस बात से जाहिर तौर पर परेशान है कि भारत कोविड-19 से कितने ढंग से निपट रहा है। वे असल में अधिक लोगों को इससे पीड़ित होते हुए और मरते हुए देखना चाहते होंगे। लोगों की बेतरतीब आवाजाही से संक्रमण तेजी से फैलेगा, जैसा कि हमने इटली में देखा था। क्या यही सोनिया गांधी चाहती हैं? ”

मजदूरों से से किराया वसूले जाने पर सोनिया-राहुल ने भाजपा पर साधा था निशाना

भाजपा ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के इस आरोप को ‘‘झूठ’’ कहकर सोमवार को खारिज कर दिया कि मोदी सरकार प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह राज्य पहुंचाने के लिए ट्रेन किराया वसूल रही है। भाजपा ने कहा कि रेलवे ने प्रवासी कामगारों को ले जाने के लिए चलाई जा रही विशेष ट्रेनों के टिकट के किराये में 85 प्रतिशत की सब्सिडी दी है और शेष 15 फीसदी किराया राज्य सरकार को देना होगा। सोनिया गांधी ने देश के अलग अलग हिस्सों में फंसे प्रवासी श्रमिकों से ‘रेलवे द्वारा किराया वसूले जाने’ को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए सोमवार को कहा था कि अब इन मजदूरों के लौटने पर होने वाले खर्च का वहन पार्टी की प्रदेश इकाइयां करेंगी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गरीब प्रवासी मजदूरों से किराये का पैसा लेने के लिए रेलवे पर निशाना साधा था।

सोनिया गांधी का बड़ा दांव….मजदूरों के रेल टिकट का खर्च देगी कांग्रेस….मोदी सरकार पर बरसीं

रेलवे ने ‘पीएम केयर्स फंड’ में 151 करोड़ रुपये का दान दिया है

हालांकि रेलवे ने ‘पीएम केयर्स फंड’ में 151 करोड़ रुपये का दान दिया है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, ‘‘राहुल गांधी जी मैंने केंद्रीय गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देश संलग्न किए है, जिसमें साफ-साफ लिखा है ‘किसी भी स्टेशन पर कोई भी टिकट नहीं बेचा जाएगा।’ रेलवे ने 85 प्रतिशत की सब्सिडी दी है और राज्य सरकारें 15 फीसदी का भुगतान करेंगी। राज्य सरकार टिकट के पैसों का भुगतान कर सकती हैं (मध्य प्रदेश सरकार भुगतान कर रही है)। कांग्रेस शासित राज्यों से ऐसा ही करने के लिए कहिए।” उन्होंने कहा कि संबंधित राज्य सरकार भी टिकट के लिए भुगतान कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार यह कर रही है। उन्होंने राहुल गांधी से कहा कि वह कांग्रेस शासित राज्यों को भी ऐसा ही करने को कहें।

प्रवासी कामगारों की रेल यात्रा निशुल्क होगी

पार्टी के प्रवक्ता शाहनवाज़ हुसैन ने एक बयान में कहा कि केन्द्र सरकार के खिलाफ सोनिया गांधी के आरोप भ्रम फैलाने वाले है। उन्होंने कहा कि इससे बेहतर यह होता कि वह कांग्रेस शासित अपने राज्यों से ट्रेन किराये का भुगतान करने को कहती क्योंकि राजस्थान, पंजाब और महाराष्ट्र जैसे राज्य इस पर राजनीति कर रहे है। उन्होंने आरोप लगाया कि समाज में ‘‘जहर के बीज बोने’’ की विपक्षी पार्टी की संस्कृति है। भाजपा महासचिव (संगठन) बी एल संतोष ने कहा कि केवल राजस्थान, महाराष्ट्र और केरल सरकारों ने यात्रा के लिए प्रवासी श्रमिकों से एक हजार रुपये लिये है। एक ट्वीट में भाजपा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने दावा किया कि घर लौट रहे प्रवासी कामगारों को किराये का भुगतान नहीं करना होगा, क्योंकि रेल यात्रा निशुल्क होगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles