प्रियंका गाँधी पर बोले बीजेपी नेता-स्कर्ट वाली बाई साड़ी में आई, फिर पलटे

जयकरण गुप्ता

मेरठ. लोकसभा चुनाव के नजदीक आने के साथ-साथ नेताओं की बदजुबानी बढ़ती ही जा रही है. लगता है जैसे राजनितिक दल इस ओछी राजनीति में भी आगे रहने के लिए हदें पार करते जा रहे हैं. बयानबाज़ी में न कांग्रेस पीछे है न भाजपा. ताज़ा विवाद यूपी के मेरठ से सामने आया है. यहाँ बीजेपी मेरठ के नेता जयकरण गुप्ता ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी पर विवादित बयान देकर पार्टी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.

बीजेपी नेता जयकरण गुप्ता का बयान

जयकरण गुप्ता
जयकरण गुप्ता, भाजपा नेता

दो अप्रैल को आयोजित जनसभा में जयकरण गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस के एक नेता तो बड़ी जोर-जोर से बोलते हैं कि अच्छे दिन आये? उन्हें अच्छे दिन दिखाई नहीं देते. अरे, स्कर्ट वाली बाई साड़ी पहनकर मंदिर में शीश लगाने लगी. गंगाजल से परहेज करने वाले लोग गंगाजल का आचमन करने लगे.

जयकरण गुप्ता का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो पार्टी की मुश्किलें बढ़ने लगीं. मामले ने तूल पकड़ा, तो जयकरण गुप्ता को सफाई देनी पड़ी. उन्होंने कहा, ‘मैंने किसी पर व्यक्तिगत रूप से गलत टिप्पणी नहीं की. मैंने कहा कि स्कर्ट वाली बाई, जिनको मंदिर जाने से परहेज था, वो साड़ी पहनकर मंदिर जा रही हैं. ऐसा बहुत से लोग करते हैं.’

Previous articleपीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला, यह इरादों बनाम झूठे वादों का चुनाव
Next articleबीएचयू में सरेराह छात्र की गोली मारकर हत्या, इलाके में तनाव