नई दिल्ली। सुलतानपुर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी मेनका गांधी ने राहुल गांधी से अपने बेटे वरुण गांधी की तुलना पर बयान दिया है। मेनका गांधी ने कहा है कि वरुण गांधी का इंटेलिजेंस लेवल ज्यादा है। एबीपी न्यूज से बातचीत में मेनका गांधी ने ये बात कही है। मेनका गांधी के इस बयान पर अभी कांग्रेस के किसी नेता ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
न्यूज चैनल ने मेनका गांधी से पूछा कि वरुण गांधी में इंटेलिजेंस लेवल की चर्चा होती है। राहुल गांधी के पास जो जगह है, वो अगर वरुण के पास होती, तो क्या होता। इस पर मेनका गांधी ने कहा कि अगर-मगर में क्यों पड़ना है। मेनका गांधी ने कहा कि वरुण गांधी का इंटेलिजेंस लेवल हाई है, लेकिन किस्मत भी एक चीज होती है। फिर उन्होंने कहा कि जो भी है, वो ठीक ही है। राहुल गांधी की तरफ से लगातार कहा जा रहा है कि विपक्ष की सरकार बनने पर महिलाओं के खाते में खटाखट हर महीने 8500 रुपए भेजे जाएंगे।
इस बारे में मेनका गांधी ने अपनी राय दी। मेनका गांधी ने कहा कि इसे हम लोग शेखचिल्ली कहते हैं। उन्होंने पलटकर सवाल दागा कि पैसा कहां से आएगा? मेनका गांधी ने दावा किया कि एक बार फिर एनडीए को बहुमत मिलेगा और नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम का पद संभालेंगे।