पूरे देश में इस वक्त लोकसभा चुनाव की तैयारी चल रही है. एक ओर भाजपा है तो दूसरी ओर पूरा महागठबंधन. देश की कई विपक्षी पार्टियों ने भाजपा के खिलाफ एकसाथ आने का फैसला किया है. इस वजह से विपक्षी पार्टियों ने महागठबंधन का ऐलान किया है.
इस महागठबंधन की एक बड़ी नेता ममता बनर्जी हैं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी महागठबंधन की एक बड़ी नेता हैं. भाजपा के खिलाफ वो कई महीनों से बोलती आ रही हैं.
ये भी पढ़ें- आरएसएस का चिंतन शिविर आज से, मोदी सरकार पर बढ़ेगा मंदिर को लेकर दबाव ?
हालांकि ममता बनर्जी और भाजपा की अनबन हमेशा बनी रहती है लेकिन शनिवार को तब हंगामा मच गया जब बंगाल बीजेपी अध्यक्ष ने ममता को पीएम उम्मीदवार बता दिया. दरअसल शनिवार को ममता बनर्जी का जन्मदिन था. ममता बनर्जी का जन्म 5 जनवरी 1955 में हुआ था।. लिहाजा वो अब 64 साल की हो गई हैं।. इस मौके पर पश्चिम बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके प्रधानमंत्री बनने के चांस सबसे ज्यादा है.
दिलीप घोष ने बताया ममता को पीएम उम्मीदवार
दिलीप घोष ने जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि, “मैं सीएम को बधाई देना चाहूंगा, मैं उनके स्वास्थ्य और कामयाबी की कामना करता हूं, क्योंकि हमारे राज्य की कामयाबी उनके कामयाबी पर निर्भर करती है. हम सभी चाहते हैं कि वो स्वस्थ्य रहें ताकि वो ठीक से काम कर सकें. उन्होंने आगे कहा कि पश्चिम बंगाल से अगर किसी के पीएम बनने का चांस हैं तो वो सिर्फ ममता बनर्जी हैं”.
दिलीप घोष से जब बंगाली बीजेपी के पीएम बनने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी इस रेस में सबसे आगे ममता बनर्जी हैं. निश्चित रूप से उनके बाद कोई दूसरा बंगाली भी पीएम बन सकता है लेकिन ममता बनर्जी के पास पहला मौका है. इसपर दिलीप घोष ने सीपीएम नेता ज्योति बसु के बारे में कहा कि वो काफी करीब आकर भी पीएम नहीं बन पाए क्योंकि उनकी पार्टी ने ऐसा होने ही नहीं दिया.
ये भी पढ़ें- दलितों को लुभाने के लिए भाजपा ने बनवाई 5000 किलो खिचड़ी
बहराल, बीजेपी नेता का ममता बनर्जी को खुलेआम पीएम का उम्मीदवार बताना वाकई में एक बड़ी चुनावी घटना है. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बयान के बाद बीजेपी अपने नेता दिलीप घोष को कोई सलाह देती है या ममता बनर्जी उन्हें शुक्रिया अदा करेंगी.