प्रियंका गांधी पर बोले बीजेपी नेता, सुंदर चेहरे से चुनाव नहीं जीता जाता

प्रियंका गांधी के राजनीति में उतरते ही सियासी हलचलें पैदा हो गई हैं. इन्हीं राजनीतिक प्रतिक्रियाओं के बीच बीजेपी नेता का विवादित बयान सामने आया है. बिहार सरकार में मंत्री विनोद नारायण झा ने कहा कि सुंदर चेहरे के आधार पर चुनाव नहीं जीते जाते. वो उनकी पत्नी हैं जिनपर कई घोटालों के केस दर्ज हैं.

सुंदर चेहरे से चुनाव नहीं जीते जाते

शुक्रवार को मंत्री ने कहा कि कांग्रेस वालों को ये नहीं सोचना चाहिए कि प्रियंका गांधी बहुत सुंदर हैं और वो राजनीति में आ गई तो बहुत सीटें जीत जाएंगे. उन्होंने कहा कि भारत का लोकतंत्र परिपक्व होने की ओर है, ऐसा निर्णय लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है.

रॉबर्ड वाड्रा पर भी किया हमला

बिहार के मंत्री विनोद नारायण झा ने कहा कि कांग्रेस वाले प्रियंका की तुलना इंदिरा गांधी से कर रहे हैं लेकिन इंदिरा की तुलना प्रियंका से नहीं हो सकती है. क्योंकि इंदिरा गांधी फिरोज शाह की पत्नी थी जिन्होंने लोकसभा में कई मुद्दों को उठाया था और प्रियंका गांधी रॉबर्ट वाड्रा की पत्नी हैं जिनके नाम पर कई जमीन घोटाले दर्ज हैं. आपको बता दें कि विनोद नारायण झा बीजेपी नेता हैं और बिहार की नीतीश कुमार सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं.

ये भी पढ़ें- 10% आरक्षण-सुप्रीम कोर्ट ने जनहित याचिका पर मोदी सरकार को भेजा नोटिस

झा के अलावा बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भी प्रियंका गांधी के राजनीतिक डेब्यू पर कहा कि प्रिंयका के राजनीति में आने से अब रॉबर्ड वाड्रा का जमीन घोटाला मुद्दा भी लाइमलाइट में आएगा.

गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को अमेठी दौरे से पहले अपनी बहन प्रियंका गांधी को कांग्रेस महासचिव बनाया और पूर्वी यूपी की कमान सौंपी. इसके बाद से ही जहां कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं वहीं, बीजेपी की तरफ से तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोगों के लिए परिवार ही पार्टी है तो बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि प्रियंका कांग्रेस की बैसाखी की तरह हैं. प्रियंका का राजनीति में आना इस बात का सबूत है कि राहुल गांधी नेतृत्व करने में असफल साबित हुए हैं.

ये भी पढ़ें- DAVOS में बोले राजन आर्थिक सुधारों में नौकरशाही बाधा, मंत्रियों को मिले नेतृत्व

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles