इमरान के शपथ ग्रहण में जाने वालों को आतंकी माना जाना चाहिए: सुब्रमण्यम स्वामी

subramanian swamy target those people who will attend imran khan

नई दिल्ली: पाकिस्तान के आगामी प्रधानमंत्री इमरान खान 11 अगस्त को शपथ लेने जा रहे है. इमरान खान ने अपने शपथ ग्रहण समारोह में एक्टर आमिर खान, क्रिकेटर कपिल देव, नवजोत सिंह सिद्धू, सुनील गावस्कर को न्योता भेजा है. इस न्योते को नवजोत सिद्धू ने बड़ा सम्मान बताते हुए स्वीकार भी कर लिया है.

इमरान खान के न्योते को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने निशाना साधा है. उन्होंने एक ABP चैनल से बात करते हुए कहा कि शपथ ग्रहण के लिए पाकिस्तान जाने वाले लोगों को आतंकी माना जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें- आगरा SP ट्रैफिक सुनीता सिंह ने दिया इस्तीफा, पुलिस महकमें में हड़कंप

उन्होंने कहा, ”जो लोग इमरान खान के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए पाकिस्तान जाएंगे. उन्हें ब्लैकलिस्ट में डाल देना चाहिए. उन्हें बुरी नजर से देखना चाहिए. उन्हें आतंकवादी की तरह देखा जाना चाहिए.”

आपको बता दें कि क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान 11 अगस्त को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. उन्होंने शपथ ग्रहण के लिए अभिनेता आमिर खान, क्रिकेटर कपिल देव, सुनिल गावस्कर और नवजोत सिंह सिद्धू को न्योता दिया है. कांग्रेस नेता सिद्धू ने इमरान की क्रिकेट लाइफ की तारीफ करते हुए न्योता स्वीकार कर लिया है.

ये भी पढ़ें- खुलासा: अखिलेश यादव के सरकारी बंगले में की गई थी तोड़फोड़

उन्होंने कहा, ”इमरान खान एक महान नेता हैं, इमरान के शपथ ग्रहण का न्योता हमारे लिए सम्मान की बात है.” पंजाब के अमरिंदर सिंह सरकार में मंत्री सिद्धू ने कहा, ”मैं सरकार की विदेश नीति का सम्मान करता हूं. लेकिन ये एक व्यक्तिगत निमंत्रण है, मुझे लगता है खिलाड़ी और कलाकार बंधनों को तोड़ते हैं.”

Previous articleबेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान को दी अंजाम भुगतने की धमकी
Next articleसंसद में पेश किया जाएगा एससी/एसटी संशोधन अधिनियम : राजनाथ