नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की कैलाश मानसरोवर यात्रा भी भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के निशाने पर है। कांग्रेस अध्यक्ष अपनी यात्रा के अनुभवों के साथ ही हिमालय के अलौकिक वातावरण के बीच अपने फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ऐसे ही एक फोटो को फर्जी साबित करने की कोशिश की है। इसी तरह एक और भाजपा नेता प्रीति गांधी ने तो राहुल के कैलाश मानसरोवर यात्रा में मौजूद होने पर ही शक जाहिर किया है। उनकी निगाह में राहुल गूगल से हिमालय के फोटो डाउनलोड करके फोटोशॉप का खेल खेल रहे हैं।
अब भाजपा ने राहुल गांधी के कैलाश मानसरोवर में होने पर ही सवाल उठा दिए हैं. भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा की प्रीती गांधी ने राहुल द्वारा कैलाश मानसरोवर की ट्वीट की गई फोटो पर सवाल उठाया है. प्रीती गांधी ने अपने ट्वीट में राहुल गांधी पर इंटरनेट से तस्वीरें डाउनलोड कर ट्वीट करने का आरोप लगाया है. उन्होने राहुल गांधी से पूछा है कि क्या वो सही में मानसरोवर में हैं या कही ओर हैं.
. @RahulGandhi Are you downloading pics from the internet and tweeting? Are you really at Mansarovar or some place else? pic.twitter.com/mkQuCJiXA2
— Priti Gandhi (@MrsGandhi) September 5, 2018
वहीं प्रीती गांधी के ट्वीट को रीट्वीट करते भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने लिखा है कि राकस ताल वो सरोवर है जहां रावण ने शिव से वरदान पाने के लिए तप किया था. उन्होने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए लिखा कि यदि गलती से बुद्धु उस सरोवर का पानी पी लेगा तो सही सलामत वापिस नही आ पाएगा.
Raksas Tal is the sarovar where Ravana meditated for Shiva's boon. If by mistake Buddhu drinks its water he will not come back healthy
— Subramanian Swamy (@Swamy39) September 7, 2018
न सिर्फ केवल प्रीती गांधी बल्कि केंद्रीय मंत्री गिरीराजसिंह ने भी राहुल के कैलाश मानसरोवर में होने पर शक जताया है. उन्होने राहुल की एक फोटो को ट्वीट करते हुए लिखा है कि ये फॉटोशोप लग रही है.
ये तो फ़ोटोशॉप है …छड़ी की परछाईं ग़ायब है । pic.twitter.com/me3ke7m17x
— Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) September 7, 2018
बता दें कि इसस पहले भी गिरीराज सिंह राहुल गांधी को लेकर विवादित बयान देते रहे हैं. अभी कुछ समय पहले उन्होने राहुल गांधी की तुलना नाली के कीड़े से कर दी थी.