भाजपा नेता का कोरोना पर बयान, यज्ञ करने से हिन्दुस्तान को नहीं छू पाएगी कोरोना की तीसरी लहर

भोपाल: देश में कोरोना के चलते स्थिति भयावह बनी हुई है. हालांकि, थोड़ी राहत की बात ये है कि कई राज्यों में सख्ती की वजह से पिछले दो दिनों से कोरोना संक्रमण की रफ्तार में पहले के मुकाबले कुछ कमी आई है. इस बीच, एक्सपर्ट की तरफ से कोरोना की एक और लहर की चेतावनी ने जरूर लोगों को भयभीत किया है. लेकिन, कोरोना की तीसरी लहर को लेकर मध्य प्रदेश की मंत्री ने बेतूका बयान दिया है.

मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि यज्ञ करने से कोरोना की तीसरी लहर हिन्दुस्तान को नहीं छू पाएगी. उषा ठाकुर ने आगे कहा कि पर्यावरण के शुद्ध करने के लिए यत्र कर उसमें दो-दो आहूति सभी डालें.

मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री उषा ठाकुर ने कहा- ये कर्मकांड और अंधविश्वास नहीं है बल्कि पर्यावरण को शुद्ध करने के लिए यज्ञ चिकित्सा है. कोरोना की तीसरी लहर के प्रति सभी लोग जागरूक हैं.

गौरतलब है कि इससे पहले केन्द्र सरकार के स्वास्थ्य सलाहकार डॉक्टर के. विजय राघवन ने चेतावनी देते हुए यह कहा था कि देश में कोरोना की एक और लहर जरूर आएगी. उन्होंने आगे कहा था कि चूंकि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान काफी मामले आ रहे हैं, इसलिए कोरोना की तीसरी लहर कब तक आएगी इस बारे में अभी कुछ भी कहना मुश्किल है, लेकिन यह लहर जरूर आएगी.

[ad_2]

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles