BJP ने धनकड़ को बनाया उपराष्ट्रपति का उम्मीदवार ,मोदी से हुई थी मुलाकात

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) NDA की ओर से उपराष्ट्रपति पद के कैंडिडेट होंगे। शनिवार यानी बीते कल भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यह घोषणा की । उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की दौड़ में केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का नाम भी काफी से सुनने में आ रहा था। हालांकि, शनिवार को उपराष्ट्रपति पद के लिए जगदीप धनखड़ के नाम का ऐलान हो गया है । वर्तमान उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को पूर्ण हो रहा है। वहीं, छह अगस्त को उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने हैं।

नई दिल्ली स्थित पार्टी हेडक्वार्टर में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक हुई, जिसके बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जगदीप धनखड़ के नाम का ऐलान किया। संसदीय बोर्ड की बैठक में पीएम  मोदी और जेपी नड्डा के अतिरिक्त रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उपस्थित थे।

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, “किसान पुत्र जगदीप धनखड़ एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के कैंडिडेट होंगे। वे एक सामान्य किसान परिवार से आते हैं। उन्होंने सामाजिक और आर्थिक बाधाओं को पार करते हुए अपने जीवन में उच्च लक्ष्य को प्राप्त किया और देश की सेवा करने में उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी।” नड्डा ने कहा कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के रूप में धनखड़ ने लोगों के दिल पर राज करने वाले राज्यपाल के रूप में पहचान बनाई है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles