हिंदू नाम बताने पर मुसलमान सब्ज़ी वाले को भाजपा विधायक ने बुरी तरह धमकाया, देखें Video

लखनऊ, राजसत्ता ब्यूरो : उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में चरखारी से भारतीय जनता पार्टी विधायक (BJP) के विधायक बृज भूषण शरण राजपूत का एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में विधायक एक गरीब सब्जी वाले को धमकाते नज़र आ रहे हैं, चेतावनी दे रहे हैं कि वो आइंदा उनके घर के इलाके में आकर सब्जी बेचने की हिमाकत ना करे। इस सब्जी विक्रेता का गुनाह यह था कि उसने विधायक के पूछने पर अपना नाम राजकुमार बताया। जबकि उसका असली नाम रहीमुद्दीन था। घटना उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की है। बृजभूषण शरण राजपूत राजधानी के गोमती नगर इलाके में रहते हैं।

दरअसल, एक व्यक्ति अपने बेटे के साथ ट्राली पर सब्ज़ी बेचने आया था। वह बीजेपी विधायक के इलाके में भी पहुंचा तो सड़क पर खड़े विधायक ने उसका नाम पूछा। जैसा कि मुस्लिम सब्जी और फल विक्रेताओं के बहिष्कार की खबरें आ रही हैं -शायद उसी के खौफ में सब्जी वाले ने अपना नाम राजकुमार बताया। मगर, विधायक को उसके बोलने के अंदाज़ से समझ में आ गया कि वो झूठ बोल रहा है। और वो उसके पीछे पड़ गए। दबाव बढ़ाते हुए उन्होंने सब्ज़ी विक्रेता के बच्चे को हड़काया। चेतावनी दी कि नाम बताओ, तू बोलेगा तो तेरा बाप बच जाएगा। पिता को संकट में फंसा देख मासूम सच बोल बैठा। उसने पिता का नाम रहीमुद्दीन बताया और बस उसके बाद तो विधायक ने जो रौद्र रूप धारण कर लिया। (देखिए संलग्न वीडियो में ) माहौल देख सब्जी वाला और उसका बेटा वहां से चले गए। विधायक जी चिल्लाते रहे।

विधायक की सफाई-एहतियात जरूरी है

बाद में पूछे जाने पर बृज भूषन शरण राजपूत ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा की वीडियो में वही हैं। उन्होंने सब्जी वाले को फटकार भी लगाई क्योंकि वो झूठ बोल रहा था। उसने बताया कि उसका नाम राजकुमार है लेकिन असल में उसका नाम रहीमुद्दीन था। उसने मास्क और दस्ताने भी नहीं पहन रखे थे। विधायक ने कहा कि लखनऊ में 16 और कानपुर में एक सब्जी बेचने वाले में कोविड-19 की पुष्टि हुई है। ऐसे में एहतियात जरूरी है।

विधायक ने यह सब जरूर कहा लेकिन बदसलूकी का शिकार हुआ सब्ज़ी विक्रेता मास्क लगाए हुए था। जोकि वीडियो में साफ देखा जा सकता है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले देवरिया की बरहज सीट से बीजेपी विधायक सुरेश तिवारी का एक विवादास्पद वीडियो वायरल हुआ था। इसमें तिवारी अपने समर्थकों को मुसलमानों से सब्जी न खरीदने की सलाह देते दिख रहे थे। पार्टी ने उनका जवाब -तलब कर रखा है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles