बीजेपी के आगरा उत्तरी विधानसभा सीट से विधायक जगन प्रसाद गर्ग का आकस्मिक निधन हो गया है. बीते दो दिनों से उनकी तबियत बिगड़ी हुई थी. बुधवार दोपहर तबियत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
विधायक के निधन की जानकारी मिलते ही बीजेपी में शोक की लहर दौड़ गयी. बीजेपी कार्यकर्ता उनके आवास पर पहुंचने लगे. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने भी जगन प्रसाद गर्ग के निधन पर शोक जताया है.
विधायक जगन प्रसाद गर्ग आगरा उत्तरी सीट से पांचवीं बार विधायक चुने गए थे. वे अपने बेबाक बयानों के कारण भी चर्चा में रहते थे. उन्होंने नोटबंदी और जीएसटी के खिलाफ भी खुलकर बोला था.
हालाँकि जनता में अपनी बेहतरीन छवि के कारण पार्टी भी उन्हें भरपूर तवज्जो देती रही है. जगन प्रसाद गर्ग ने आगरा कॉलेज से स्नातक की शिक्षा प्राप्त की थी. साल 1998 में उन्होंने विधानसभा का उपचुनाव जीता. इसके बाद वे उत्तर विधानसभा सीट से लगातार चुनाव जीतते गए.