बिहार में भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यूनाइटेड गठबंधन की सरकार के प्रमुख मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राष्ट्रीय राजतांत्रिक गठबंधन (NDA) से पृथक होकर राष्ट्रीय जनता दल(RJD) के साथ अपने दल का गठबंधन करने के निर्णय को BJP नेताओं ने प्रदेश के लोगों से धोखेबाजी बताया है। कहा कि जनता इसका जबाजस्त्त उत्तर देगी। बीजेपी नेता और पश्चिम चंपारण के रामनगर से एमएलए भागीरथी देवी ने मुख्यमंत्री पर “गांजा पीने का आरोप लगाया है।”
रामनगर प्रखंड मुख्यालय में शनिवार यानी बीते कल आयोजित धरना प्रदर्शन के दौरान उन्होंने कहा कि वे गांजा का सेवन कर विधानसभा आते हैं। उनके पास चांदी का चिलम हैं। उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार “पुरुष होकर भी महिलाओं की तरह हरकतें करते हैं। वे यहां की बात वहां और वहां की बात यहां करने में माहिर हैं।”
पद्मश्री से नवाजी जा चुकी और लगातार पांचवीं बार एमएलए निर्वाचित हुई भागीरथी देवी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों में अपना विश्वास खो चुके हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि वह विधानसभा से गायब रहते हैं। इस दौरान वह अपने दफ्तर में गांजा का सेवन करते हैं। “उनके हाथ में चिलम और आंख में धुंआ है। वे चांदी का चिलम रखते हैं। इसी से गांजा पीते हैं।” धरना-प्रदर्शन में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने भी मुख्यमंत्री के विरुद्ध जमकर हल्ला बोला ।