Friday, April 4, 2025

हेमा मालिनी ने चलाया ट्रैक्टर, बेटी ईशा ने कहा- बसंती समय के साथ

मथुरा। बीजेपी की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। खेत में गेहूं की फसल काटने के बाद अब हेमा मालिनी ने ट्रैक्टर चलाया है। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

हेमा मालिनी का नया अंदाज

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक मथुरा से सांसद और भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी ने गोवर्धन इलाके में ट्रैक्‍टर चलाया। उनके साथ पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे। आसपास के किसानों को हेमा के आने की सूचना मिली, तो वो भी लपक लिए।

बीजेपी से उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद 31 मार्च को मथुरा से बीजेपी सांसद और लोकसभा उम्मीदवार हेमा मालिनी अपने लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए पहुंची थी। इस दौरान वहां के गोवर्धन इलाके में खेत में पहुंची और वहां खेत में काम कर रही महिलाओं के साथ गेहूं की फसल काटने लगीं।

बेटी ईशा तस्वीरें शेयर कीं

हेमा मालिनी की तस्वीरें उनकी बेटी ईशा देओल ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं और इन तस्वीरों के साथ लिखा हैः ‘बसंती समय के साथ आगे बढ़ रही है… तांगा से ट्रैक्टर तक. ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी मथुरा…’

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles