लखनऊ: उत्तर प्रदेश के हरदोई से भाजपा सांसद अंशुल वर्मा ने समाजवादी पार्टी का हाथ थाम लिया है. उन्होंने बुधवार यानी आज सुबह लखनऊ में भाजपा के प्रदेश कार्यालय जाकर बीजेपी अध्यक्ष को न देकर चौकीदार को इस्तीफा सौंपा. ऐसा माना जा रहा है कि टिकट कटने की वजह से वह पार्टी से नाराज चल रहे थे.
BJP's Hardoi MP Anshul Verma handed his resignation to Chowkidaar at BJP office. He is confused after so much Chowkidaars in BJP but he chooses Asli Chowkidaar… pic.twitter.com/z35nM2BSOc
— Prashant Kanojia (@PJkanojia) March 27, 2019
अंशुल वर्मा ने लंबा चौड़ा पत्र लिखते हुए बीजेपी पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाया. उन्होंने लिखा कि वह 21 साल से पार्टी के साथ जुड़े हुए हैं. ऐसे में पार्टी ने उनका टिकट काट दिया है.
बता दें, भापजा ने लोकसभा चुनाव में हरदोई संसदीय सीट से बीजेपी ने अंशुल वर्मा का टिकट काटकर जय प्रकाश रावत को उम्मीदवार बनाने का ऐलान किया है. इसी वजह से अंशुल नाराज थे. इसके कुछ ही घंटे बाद उन्होंने बगावती तेवर दिखाते हुए पार्टी से इस्तीफा दिया और सपा ज्वॉइन की ली.