नाराज BJP सांसद अंशुल वर्मा ने चौकीदार को थमाया इस्तीफा, सपा में हुए शामिल

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के हरदोई से भाजपा सांसद अंशुल वर्मा ने समाजवादी पार्टी का हाथ थाम लिया है. उन्होंने बुधवार यानी आज सुबह लखनऊ में भाजपा के प्रदेश कार्यालय जाकर बीजेपी अध्यक्ष को न देकर चौकीदार को इस्तीफा सौंपा. ऐसा माना जा रहा है कि टिकट कटने की वजह से वह पार्टी से नाराज चल रहे थे.

अंशुल वर्मा ने लंबा चौड़ा पत्र लिखते हुए बीजेपी पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाया. उन्होंने लिखा कि वह 21 साल से पार्टी के साथ जुड़े हुए हैं. ऐसे में पार्टी ने उनका टिकट काट दिया है.

बता दें, भापजा ने लोकसभा चुनाव में हरदोई संसदीय सीट से बीजेपी ने अंशुल वर्मा का टिकट काटकर जय प्रकाश रावत को उम्मीदवार बनाने का ऐलान किया है. इसी वजह से अंशुल नाराज थे. इसके कुछ ही घंटे बाद उन्होंने बगावती तेवर दिखाते हुए पार्टी से इस्तीफा दिया और सपा ज्वॉइन की ली.

Previous articleहैरान करने वाला मामला, जुड़वां बच्चों के पिता निकले अलग-अलग
Next articleरॉयल एनफील्ड ने भारत में लॉन्च की दो नई बाइक्स, जानिए इनकी खासियत