मथुरा और मेनका पर हेमा मालिनी का जवाब सुनकर आपको होगी हैरत

एक्ट्रेस, बीजेपी सांसद और मथुरा से प्रत्याशी हेमा मालिनी का नया बयान सामने आया है. उन्होंने मथुरा सीट और मेनका गाँधी के विवादित बयान पर सधे तरीके से जवाब दिए हैं. ऐसे जवाब देने में राजनेता ज्यादा माहिर होते हैं.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘मुझे मथुरा सीट से दोबारा अपनी विजय का पूरा भरोसा है. मैनें क्षेत्र के विकास के लिए बेहतर काम किया है. मेरी सरकार ने भरपूर काम किये हैं. इसी वजह से हम सभी को इस बात का भरोसा है कि हमें लोगों का भरोसा मिलेगा और हमारी जीत होगी. आज पूरा सिस्टम बदल चुका है. लोगों को विकास चाहिए. उन्हें जातिवादी राजनीति नहीं चाहिए. बीजेपी सरकार इसमें सफल रही है, इसीलिए हम अपनी जीत के लिए पूरी तरह आशान्वित हैं.’

मेनका गाँधी ने हाल में कहा था कि अगर मुस्लिम उन्हें वोट नहीं देंगे, तो चुनाव जीतने के बाद वो भी मुसलमानों की नहीं सुनेंगी. इस पर हेमा मालिनी ने कहा, ‘हर किसी की अपनी सोच होती है. मैं ऐसा नहीं सोचती. मैं मानती हूँ कि तीन तलाक के मुद्दे पर बहुतेरी मुस्लिम महिलाओं ने हमारा साथ दिया. हमें सभी की मदद करनी चाहिए. फिर चाहे हमें उनसे वोट मिले या नहीं.’

हालाँकि इस बारे में आरएलडी नेता और एसपी, बीएसपी, आरएलडी कैंडिडेट नरेन्द्र सिंह ने कहा कि आपको किस के चेहरे पर ज्यादा आत्मविश्वास दिख रहा है. हेमा मालिनी के मेकअप वाले चेहरे पर या मेरे बिना मेकअप के चेहरे पर. उन्होंने कहा कि मुझे जनता का प्यार मिल रहा है. मैं लोकल हूँ और अपने क्षेत्र की समस्याओं को जानता हूँ और इसके निवारण का रास्ता निकालने के काबिल हूँ.

Previous articleBirthday Special: सतीश कौशिक के वो 5 किरदार जो बन गए यादगार
Next articleकश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर