समलैंगिक विवाह पर भाजपा सांसद ने दिया बड़ा बयान, बोले – समाज इसे स्वीकार नही करेगा

parliament winter session 2022: समलैंगिक विवाह के भारत में अब तक कई केस देखे जा चुके हैं लेकिन समाज अभी तक इस विचारधारा को स्वीकार नही कर पाया है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुशील मोदी ने समलैंगिक विवाह को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि समलैंगिक विवाह देश की संस्कृति और परंपरा के लिए खतरा साबित हो सकता है। लेकिन कुछ वामपंथी और उदार कार्यकर्ता सर्वोच्च न्यायालय (SC) गए और समलैंगिक विवाह को वैध बनाने के लिए कहा। सर्वोच्च न्यायालय में दो न्यायाधीश बैठकर इस पर निर्णय लें तो यह उचित नहीं होगा।
उन्होंने आगे कहा, ‘समाज इसे स्वीकार करने के लिए राजी नहीं है। इस पर पहले पार्लियामेंट में और लोगों के बीच संवाद होना चाहिए। एक और बात मैंने कही कि सभी लड़कियों की शादी की आयु एक होनी चाहिए, फिर चाहें उनका कोई भी धर्म क्यों न हो ।’

गौरतलब है कि सुशील मोदी बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री रह चुके हैं और राज्यसभा में भाजपा के सांसद हैं। उन्होंने राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान इस मसले को उठाते हुए कहा कि ये मुद्दा सामाजिक है और इस पर सिर्फ दो न्यायाधीश बैठकर निर्णय नहीं ले  सकते। इस विषय पर समाज में बहस और संवाद होना चाहिए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles