BJP सांसद रवि किशन ने भरत से की खुद की तुलना, बोले- योगी महाराज की खड़ाऊं लेकर करता हूं जनता की सेवा

अयोध्या: गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) इन दिनों रामनगरी अयोध्या (Ayodhya) में है जहां वो रामलीला (Ramlila) में भरत की भूमिका निभा रहे हैं। मंच पर भरत के किरदार में अभिनय करते हुए रवि किशन ने सभी को मनमोह लिया। वहीं इसके बाद उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के शासन में राम मंदिर का निर्माण सुनिश्चित हुआ, जो पूरे देश और हम सब के लिए गौरव की बात है। ऐसे मौके पर यह पहली बार जब यहां रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। रवि किशन के मुताबिक इस रामलीला में उन्हें भरत का किरदार मिला है जिसके लिए उन्होंने रामलीला समिति के लोगों का आभार प्रकट किया।

यह भी पढ़ें: हाथरस गैंगरेप से नाराज वाल्मीकि समुदाय के 236 लोगों ने बदल दिया धर्म

मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे यह अवसर मिला- रवि किशन

इस अवसर पर रवि किशन ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी तारीफ की है और कहा कि भरतजी ने जैसे भगवान राम की खड़ाऊं लेकर 14 बरस तक अयोध्या की सेवा की थी, ठीक उसी प्रकार वो पूज्य योगी महाराज की खड़ाऊं लेकर गोरखपुर की जनता की सेवा में लगे हुए हैं। रवि किशन ने कहा कि यह एक बहुत बड़ा संदेश है कि एक बड़े भाई के लिए छोटा भाई कैसे सब कुछ त्याग देता है।

रवि किशन कहना है “मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे रामलीला में अभिनय का अवसर मिला। यह समझ लीजिए कि मुझे जीते जी मोक्ष मिल गया। एक तरफ जहां राम मंदिर का निर्माण हो रहा है, उसी धरती पर मैं भरत की भूमिका में हूं। जय श्री राम के साथ मैं गोरखपुर की देव तुल्य जनता को भी साधूवाद देता हूं।” इसके अलावा उन्होंने कहा कि फिल्मी जगत के रूप में भी गोरखपुर में नए रोजगार को बढ़ावा मिल रहा और आमजन के हित के लिए अन्य योजनाओं पर भी काम चल रहा है।

 

रामलीला का मंचन

बता दें कि अयोध्या रामलीला कमेटी के अंतर्गत बीते मंगलवार की रात कैकेयी अंतर्द्वंद्व, कैकेयी-दशरथ संवाद और श्रीराम वन गमन लीला का मंचन किया गया था। रामलीला के चौथे दिन का शुभारंभ राम के राज्याभिषेक की बात सुन कैकेयी ने राजा दशरथ से दो वरदान मांगे। चौदह वर्ष के वनवास की सुन श्रीराम अपने अनुज लक्ष्मण और पत्नी सीता के साथ वन की ओर निकल पडे़।

Previous articleबलिया गोलीकांड: MLA सुरेंद्र सिंह ने अब फेसबुक दिखाए तेवर, लिखा- धर्म का निर्वहन करता रहूंगा
Next articleइस वक्त कोरोना और आम फ्लू के लक्षणों में कन्फ्यूज हैं लोग, जानिए कैसे हो सही पहचान