लोकसभा चुनाव 2019: प्रयागराज से BJP सांसद श्यामाचरण को सपा ने बांदा से दिया टिकट

प्रयागराज: जब से आगामी लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हुआ ​है उसके बाद से ही दल बदलने का सिलसिला भी शुरु हो चुका है. अब इस कड़ी में उत्तर प्रदेश की प्रयागराज लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद श्यामाचरण गुप्ता का नाम जुड़ गया है. श्यामाचरण पार्टी से बगावत कर समाजवादी पार्टी (SP) से जुड़ गए हैं. इसके साथ ही उन्हें बांदा लोकसभा सीट से प्रत्याशी भी घोषित कर दिया गया है.

माना जा रहा था कि बीजेपी आलाकमान इस बार श्यामाचरण गुप्ता का टिकट काटने की तैयारी में था, इस खतरे को भांपकर पहले ही उन्होंने बीजेपी को छोड़कर SP का दामन थाम लिया.

दरअसल, सांसद श्यामाचरण गुप्ता के बेटे विदुप अग्रहरि ने बीजेपी पर पिता के अपमान का आरोप लगाकर टिकट कटने की आशंका जताई थी. इसके बाद उन्होंने खुद पिता की सीट यानी इलाहाबाद से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया था.

बता दें, बांदा सीट में 6 मई को मतदान किया जाएगा. साल 2014 में यह सीट बीजेपी के खाते में आई थी. यहां से बीजेपी प्रत्याशी भैरो प्रसाद मिश्रा ने जीत हासिल की थी.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles