भाजपा सांसदों ने उठाई पुरुष आयोग के गठन की मांग, कहा- पत्नियां करती हैं प्रताड़ित

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश से भाजपा सांसद हरिनारायण राजभर ने महिला आयोग की तरह ही पुरुष आयोग का गठन करने की मांग की है. उन्होने कहा है कि महिलाओं की तरह ही पुरुषों को भी एक ऐसा प्लेटफॉर्म मिलना चाहिए जहां वो अपनी शिकायतें रख सकें.

पुरुष आयोग की मांग करते हुए उन्होने दलील दी है कि आज के समय में कई ऐसी घटनाएं भी सामने आती हैं जिसमें पुरूष अपनी पत्नियों से परेशान होते हैं. उन्होने कहा कि किसी के साथ अन्याय नही होना चाहिए. हरिनारायण राजभर को  हरदोई से सांसद अंशुल वर्मा का समर्थन भी मिला है. उन्होने भारतीय दंड संहिता की धारा 498 का दुरुपयोग रोकने के लिए उसमें संशोधन की मांग की है.

बता दें कि ऐसा पहली बार नही हुआ है जब उन्होने पुरूष आयोग के गठन की मांग उठाई हो. संसद के मॉनसून सत्र के दौरान भी उन्होने संसद में इस आयोग के गठन की सिफारिश की थी जिस पर सांसदों ने खूब ठहाके लगाए थे.

Previous article10 सालों में 20 गुना बढ़े बेरोजगारी संबंधित आत्महत्या के मामले
Next article2019 लोकसभा चुनाव: बेगूसराय में दिखेगा विचारधाराओं का टकराव, राकेश सिन्हा से भिड़ेंगे कन्हैया कुमार!