BJP National Executive Meeting: BJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग जारी; आगामी विधानसभा, संसदीय चुनाव पर होगा मंथन

भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग आज से दिल्ली में प्रारंभ हो गई। मीटिंग में इस वर्ष नौ प्रदेशों में होने वाले असेंबली इलेक्शन और आगामी वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव की रणनीति पर मंथन होगा। गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में हो रही है।

भाजपा जनता की आवशक्ताओं को पूरा करने वाले मसलों पर फोकस करेगी, वहीं मुस्लिम महिलाओं की सामाजिक सुरक्षा पर अलग से मंथन होगी। इस मीटिंग में पार्टी नेता प्रदेशों में आगामी विधानसभा चुनाव, कमजोर लोकसभा सीटों के लिए बीजेपी की ‘प्रवास योजना’ और बूथ स्तर की टीमों को शसक्त करने पर गहनता से चर्चा करेंगे। साथ ही राजनीतिक, आर्थिक और अंतरराष्ट्रीय प्रस्तावों पर भी बातचीत होगी। पार्टी सूत्रों ने बताया कि यह मीटिंग भारतीय जनता पार्टी के भविष्य के कदम को अंतिम रूप देगी।

मीटिंग के दौरान इस वर्ष जिन प्रदेशों में असेंबली इलेक्शन होने हैं, उसके लिए चुनावी रणनीति तैयार की जाएगी। साथ ही 2024 के संसदीय चुनाव की रणनीति पर गहन चर्चा की जाएगी। कहा जा रहा है कि  कुछ नेताओं को चुनावी प्रदेश से जुड़ी कोई बड़ी जिम्मेदारी भी सौंपी जा सकती है।

गुजरात में प्रचंड जीत के बाद पार्टी की यह पहली बड़ी मीटिंग है। इस बीच भाजपा ने प्रधानमंत्री  मोदी के सम्मान में दिल्ली में रोड शो किया है। रोड शो पहले मंगलवार के लिए निर्धारित किया गया था, लेकिन अब आज दोपहर पटेल चौक से संसद मार्ग तक आयोजित किया जाएगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles