उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर हैं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा !

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा सोमवार यानी आज से यूपी के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे, जिसके दौरान वह गोरखपुर और कानपुर से पार्टी के बूथ प्रमुखों समेत कई संगठनात्मक बैठकों में हिस्सा लेंगे।

भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता के मुताबिक, नड्डा अपने कार्यक्रम की शुरुआत गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर करेंगे और फिर शाम को लखनऊ पहुंचने से पूर्व कई पार्टी कार्यक्रमों में भाग लेंगे, जहां वह प्रमुख बैठकों की अध्यक्षता करेंगे।
श्री अध्यक्ष मंगलवार को कानपुर के दौरे पर जाएंगे।
यूपी में अगले वर्ष की शुरुआत में अहम विधानसभा चुनावों की ओर बढ़ रहा है और भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में पहले से ही एक व्यस्त अभियान प्रारम्भ कर दिया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles