BJP Parliamentary Party meeting: बीजेपी संसदीय दल की बैठक खत्म हुई, PM मोदी सहित कई केंद्रीय मंत्रियों ने लिया हिस्सा

BJP Parliamentary Party meeting: बीजेपी संसदीय दल की बैठक खत्म हुई, PM मोदी सहित कई केंद्रीय मंत्रियों ने लिया हिस्सा

BJP Parliamentary Party meeting: देश की राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (BJP) संसदीय दल की बैठक हुई। मीटिंग में पीएम  नरेंद्र मोदी, पार्टी प्रेसिडेंट जेपी नड्डा सहित रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और वी मुरलीधरन मौजूद रहे।

गौरतलब है कि गुजरात बीजेपी के मुखिया सीआर पाटिल ने प्रदेश में हाल ही में हुए असेंबली लेक्शन में पार्टी की प्रचंड जीत का जश्न मनाने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में आज शाम डिनर का आयोजन किया है। सूत्रों के मुताबिक,  इस तरह की सभा का विचार पीएम  नरेंद्र मोदी ने सुझाया था।

दिल्ली जिमखाना क्लब में आयोजित इस रात्रिभोज में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सभी एमपी को सपरिवार आमंत्रित किया गया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक,  सभी सांसदों को व्यक्तिगत निमंत्रण पत्र भेजे जा चुके हैं और गुजरात भाजपा प्रमुख ने इन सांसदों को मंगलवार शाम के डिनर में हिस्सा लेने के लिए व्यक्तिगत तौर पर फोन कर आमंत्रण दिया है।

Previous articleDelhi News: एक बार फिर AAP और LG में तनातनी, 97 करोड़ की रिकवरी का निर्देश
Next articleदिल्ली के पटियाला कोर्ट में पहुंची जैकलीन फर्नांडीज, पेशी के लिए सुकेश को भी लाया गया