BJP संसदीय दल की मीटिंग आज, बजट पर मंथन समेत विपक्ष के हंगामे से निपटने की बनेगी रणनीति

BJP parliamentary party meeting: संसद सत्र के दौरान होने वाली साप्ताहिक संसदीय दल की मीटिंग पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मंगलवार को होगी। इसमें बजट सहित अनेक जरूरी मसलों पर बातचीत होगी और पार्लियामेंट में विपक्ष के हंगामे के बीच कार्यवाही सही ढंग से चलाने की रणनीति बनेगी। मीटिंग में मोदी पार्टी के सांसदों का मार्गदर्शन भी करेंगे।

इस मीटिंग में हाल ही में पास हुए केंद्रीय बजट 2023-24 समेत अहम मुद्दों पर बातचीत  होने की उम्मीद है। PLB में होने वाली इस मीटिंग में पार्टी के सीनियर नेता हिस्सा लेंगे और पीएम नरेंद्र मोदी इसका नेतृत्व करेंगे। पीएम के पार्टी की मीटिंग को संबोधित करने की भी उम्मीद है जहां वह भारतीय जनता पार्टी के सांसदों का मार्गदर्शन कर सकते हैं।

इस बार बजट में केंद्रीय वित्त मंत्री ने मध्यवर्ग को बड़ी राहत देते हुए आयकर का दायरा बढ़ा दिया है। अब सात लाख तक की कमाई पर इनकम टैक्स नहीं देय होगा। इस बजट को आगामी संसदीय चुनाव के लिए एक मास्टर स्ट्रोक भी बताया जा रहा है। 2024 में होने वाले इलेक्शन को लेकर बीजेपी का अभियान देश भर में पहले से ही जारी है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles