नई दिल्ली। राज्यसभा चुनाव के बाद से हिमाचल प्रदेश की राजनीति में जारी उठापटक के बीच अब बीजेपी ने एक बड़ा दांव खेल दिया है। बीजेपी ने कांग्रेस के सभी 6 बागी विधायकों को प्रदेश में होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है। आपको बता दें कि कांग्रेस के ये 6 बागी विधायक विधानसभा से अयोग्य करार दिए जाने के बाद भाजपा में शामिल हो गए थे। इनके साथ ही तीन निर्दलीय विधायकों ने भी भाजपा की सदस्यता ले ली थी। इन सभी विधायकों ने राज्यसभा चुनाव के दौरान भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में वोट किया था जिसके चलते कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघकी की हार हो गई थी। इसके बाद कांग्रेस ने अपने 6 बागी विधायकों की विधानसभा सदस्यता को रद्द करने की अपील की थी जिसे स्पीकर ने स्वीकार कर लिया था।
बीजेपी ने धर्मशाला विधानसभा से 4 बार के विधायक रहे सुधीर शर्मा को प्रत्याशी बनाया है। वहीं सुजानपुर से 3 बार से विधायक रहे राजेंद्र राणा को बीजेपी ने टिकट दिया है। लाहौल स्पीति से 2 बार के विधायक रहे रवि ठाकुर, बड़सर से 3 बार के विधायक रहे इंद्रदत्त लखनपाल, कुटलैहड़ से देवेंद्र कुमार भुट्टो और गगरेट से चैतन्य शर्मा को बीजेपी का टिकट दिया गया है।
इसके अलावा बीजेपी ने गुजरात, कर्नाटक, सिक्किम और पश्चिम बंगाल में होने वाले उपचुनावों के लिए भी उम्मीदवारों की सूची जारी की है।
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में लोकसभा की चार सीटों के लिए अंतिम एवं सातवें चरण में 1 जून को मतदान होगा। इसी दिन छह विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव भी करवाया जाएगा। ये छह विधानसभा क्षेत्र वही हैं, जहां से कांग्रेस ने छह बागी विधायकों को अयोग्य घोषित किया है। 4 जून को नतीजे घोषित हो जाएंगे। प्रदेश में 7 मई को चुनाव की अधिसूचना जारी होगी। लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 14 मई तय की गई है। नामांकन पत्रों की छंटनी 15 मई को होगी। 17 मई को नाम वापस लिए जा सकेंगे।