कोलकाता में अमित शाह बोले- दीदी से डरिए नहीं, वोट दीजिए

अमित शाह

कोलकाता में सोमवार को बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि विपक्ष की नीति सिर्फ वोट बैंक की राजनीति और और सत्ता प्राप्त करने के लिए कुछ भी करने की सोच पर आधारित है।

उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र में हमने कहा है कि 2022 को आजादी के 75वें साल के अंदर एक भी व्यक्ति ऐसा नहीं होगा, जिसके पास घर नहीं होगा। एक भी परिवार ऐसा नहीं होगा, जिसके पास गैस कनेक्शन, बिजली, पीने का पानी, शौचालय और स्वास्थ्य की सुरक्षा न हो।

बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह का वार

शाह ने सीएम ममता बैनर्जी पर हमला करते हुए कहा कि दीदी ने मतदाताओं के मन में डर का माहौल पैदा किया है। मैं मतदाताओं को आश्वासन देना चाहता हूं कि चुनाव आयोग निष्पक्ष चुनाव करा रहा है। किसी को डरने की जरूरत नहीं है। सभी को मताधिकार का उपयोग करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि जो शरणार्थी बांग्लादेश से आए हैं, चाहे वे हिंदू हों, बौद्ध हों, सिख हों, जैन हों या ईसाई हों, बीजेपी ने अपने ‘संकल्प पत्र’ में स्पष्ट संकेत दिया है कि हम उन्हें नागरिकता देंगे।

उन्होंने क‍हा कि अगर कोई सम्मान के साथ सरस्वती पूजा और दुर्गा पूजा को फिर से बहाल कर सकता है, तो यह केवल बीजेपी है।

अमित शाह ने कहा, ‘नागरिकता संशोधन विधेयक पहले आएगा। सभी शरणार्थियों को नागरिकता दी जाएगी। उसके बाद एनआरसी बनाया जाएगा। शरणार्थियों को नहीं, केवल घुसपैठियों को चिंता करनी चाहिए। पहले CAB आएगा फिर NRC। NRC सिर्फ बंगाल के लिए नहीं बल्कि पूरे देश के लिए होगा।’

कांग्रेस नेता सोनिया गांधी पर हमला बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि जब बाटला हाउस एनकाउंटर हुआ, तो सोनिया जी को रोना आ गया। बाटला हाउस में आतंकवादियों को मारने के दौरान जब आपका एक बहादुर पुलिस अफसर शहीद हो गया, तब रोना नहीं आया। कांग्रेस को इसका जवाब देना होगा।

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से पूछा गया कि क्या प्रधानमंत्री मोदी पश्चिम बंगाल से भी चुनाव लड़ेंगे, तो उन्होंने कहा कि फिलहाल ऐसी कोई योजना नहीं है।

Previous articleSSC में 10 हजार नौकरियां, आज आएगा नोटिफिकेशन
Next articleEarth Day 2019: जानिए क्यों मनाया जाता है ‘पृथ्वी दिवस’, किसने दिया यह नाम?