नई दिल्ली: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को कोलकाता के मायो रोड पर ‘युवा स्वाभिमान समवेश’ रैली को संबोधित करते हुए राज्य की सत्ताधीन सरकार और कांग्रेस पर निशाना साधा. अमित शाह ने कहा रैली की भीड़ इस बात का संकेत है कि पश्चिम बंगाल से ममता बनर्जी का शासन खत्म होने जा रहा है.
We want to ask Mamata Banerjee why is she protecting Bangladeshi infiltrators? Rahul Gandhi is also not clarifying his stand on the issue. This is because of Congress’ vote-bank politics: BJP President Amit Shah in Kolkata #WestBengal pic.twitter.com/lSQyZhSZh7
— ANI (@ANI) August 11, 2018
बीजेपी बंगाल विरोधी नहीं, ममता विरोधी है
अमित शाह ने कहा कि पहले इस रैली को रोकने की कोशिश की और अब पश्चिम बंगाल के सारे स्थानीय चैनलों को डाउन कर दिया गया है ताकि लोग इस रैली का प्रसारण न देख सकें. उन्होंने कहा कि बीजेपी पश्चिम बंगाल की विरोधी कैसे हो सकती है, जबकि हमारी पार्टी के संस्थापक श्यामा प्रसाजद मुखर्जी बंगाल से ही थे. उन्होंने कहा कि बीजेपी बंगाल विरोधी नहीं, ममता विरोधी है.
एनआरसी घुसपैठियों को भगाने के लिए है
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि ममता बनर्जी या राहुल गांधी की कोशिशों से एनआरसी की प्रकिया नहीं रुकेगी. उन्होंने कहा कि एनआरसी घुसपैठियों को भगाने के लिए है. असम में न्यायिक तरीके से इसे लागू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पहले घुसपैठियों का वोट कम्युनिस्ट पार्टियों को मिलता था तो ममता बनर्जी घुसपैठियों का विरोध करती थीं, लेकिन जब उन्हें इससे वोट मिलने लगे तो अब वह एनआरसी का विरोध कर रही है और उन्होंने पश्चिम बंगाल को बांग्लादेश बना दिया है.
All Mamata ji has done, is to object against #NRC. But NRC is the process to throw illegal immigrants out. Shouldn’t Bangladeshi immigrants be thrown out?: BJP President Amit Shah in Kolkata #WestBengal pic.twitter.com/IIdAItvu4u
— ANI (@ANI) August 11, 2018
अमित शाह ने कहा कि एनआरसी को असम अकॉर्ड के तहत बनाया गया है, जो पूर्व पीएम राजीव गांधी ने किया था. तब कांग्रेस ने इसका विरोध नहीं किया, आज वोटबैंक के लिए कांग्रेस इसका विरोध कर रही है. घुसपैठिये ही पश्चिम बंगाल में विस्फोट करते हैं. हमारी पार्टी इस राज्य में हिंदू शरणार्थियों को भरोसा देना चाहती है कि हम ही सिटिजनशिप अमेंडमेंट बिल 2016 लेकर आए हैं, जिसमें उनको नागरिकता दी जाएगी.
बीजेपी की सरकार आई तो पश्चिम बंगाल को पुरानी सांस्कृतिक पहचान दिलाने का काम होगा
शाह ने कहा कि ममता सरकार जब से आई है, चारों ओर भ्रष्टाचार देखने को मिल रहा है, कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ रही हैं, कारखाने बंद हो रहे हैं और बम बनाने के कारखाने खुल रहे हैं, अपराध के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं. बीजेपी की सरकार आई तो ईमानदार, सख्त कानून व्यवस्था वाली और पश्चिम बंगाल को पुरानी सांस्कृतिक पहचान दिलाने का काम होगा.
For us country first comes, before vote bank. Oppose us as much as you want but we will not stall the process of #NRC: BJP President Amit Shah in Kolkata pic.twitter.com/UnFGPiBnxh
— ANI (@ANI) August 11, 2018
अमित शाह की रैली की मुख्य बातें:
ममता जी के शासन में घुसपैठ नहीं रोका गया, तो पश्चिम बंगाल सलामत नहीं है. घुसपैठ रोकने का आसान तरीका NRC है और बीजेपी की सरकार यहां बनी तो बंगाल में भी यह लागू किया जाएगा.
ममता सरकार ने राज्य में लॉ एंड ऑर्डर खत्म कर दिया है यहां बस अपराधियों का बोलबाला है. जब तक ममता बनर्जी को बंगाल से बेदखल नहीं किया गया, तब तक बीजेपी की 19 राज्यों में सरकार बेमानी है.
ये भी पढ़ें- कोलकाता पहुंचे अमित शाह, TMC ने शहर में लगाए ‘बीजेपी गो बैक’ के पोस्टर
हमारे लिए वोट बैंक से पहले देश आता है. आप जितना चाहो हमारा विरोध कर लो लेकिन हम एनआरसी की प्रक्रिया को रोकने वाले नहीं है.
NRC के विरोध में ममता जी ने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की लेकिन यह एक प्रक्रिया है अवैध प्रवासियों को देश से बाहर निकालने की. क्या बांगलादेशी अप्रवासी को राज्य से बाहर नहीं भेजना चाहिए.
बंगाल में तृणमूल की सरकार आने के बाद से ही राज्य में तरह तरह के भ्रष्टाचार को बोलबाला हो गया है. जिस बंगाल में पहले कीर्तन- भजन और रविंद्रनाथ टैगोर की संगीत सुनाई देती थी आज वहां बम के धमाके सुनाई दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- ममता के गढ़ में अमित शाह को दिखाए गए काले झंडे
ममता बनर्जी को बांगला देशियों की चिंता है लेकिन पश्चिम बंगाल के हिंदू और मुस्लिम भाइयों की चिंता नहीं है. यहां उनके रोज़गार से ममता सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता.
ममता दीदी और कांग्रेस एनआरसी के मुद्दे पर अपना रुख़ स्पष्ट करें.
बीजेपी बंगाल विरोधी नहीं है बल्कि ममता सरकार विरोधी है.
बीजेपी इस बात की परिचायक है कि बंगाल में सत्ता परिवर्तन होने वाला है.