गुजरात असेंबली इलेक्शन के लिए भाजपा ने जारी की प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा को मिला टिकट

गुजरात असेंबली इलेक्शन के लिए भाजपा ने जारी की प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, जडेजा जडेजा की पत्नी रिवाबा को मिला टिकट

Gujarat assembly elections: गुजरात असेंबली इलेक्शन के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इसके तहत 160 विधानसभा सीटों पर कैंडिडेट्स के नाम का ऐलान किया गया हैं। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने इसकी घोषणा की। उन्होंने बताया कि सीएम  भूपेंद्र पटेल घाटलोढ़िया विधानसभा सीट से इलेक्शन लड़ेंगे। वहीं, क्रिकेट खिलाड़ी रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा को भी टिकट दिया गया है।

इनके अतिरिक्त मांडवी से अनिरुद्ध भाई, अंजार सीट से त्रिकम भाई, गांधीधाम से मालती बेन, मोरबी से कांतिलाल और कालवाड़ से वेगजी भाई के नाम की घोषणा की गई है। क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा को जामनगर उत्तर से चुनावी रण में उतरने का फैसला पार्टी ने लिया है। वहीं, जाम नगर रूलर से राघव जी, महुआ से शिवाभाई और जैतपुर से जयेश भाई को टिकट दिया गया है।

गौरतलब है कि गुजरात भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं ने इलेक्शन नहीं लड़ने की घोषणा की है। इनमें नितिन पटेल, विजय रुपाणी सरकार के मंत्री मंडल में शिक्षा और राजस्व मंत्री रहे भूपेंद्र सिंह चुडासमा, गृह राज्यमंत्री प्रदीपसिंह जडेजा, ऊर्जा मंत्री सौरभ पटेल के नाम शामिल हैं। वहीं, भावनगर से एमएलए और रुपाणी सरकार में मिनिस्टर रहे विभावरी बेन दवे, मंत्री कौशिक पटेल, वल्लभ काकड़िया और योगेश पटेल भी चुनावी आखड़े में नही उतरेंगे .

Previous articleIND Vs ENG: आज एडिलेड में मडरा रहे काले बदल, क्या हो पाएगा आज का अहम मुकाबला, देखें वेदर रिपोर्ट
Next articleइलेक्शन कमीशन ने रामपुर असेंबली उपचुनाव पर लगाई रोक, सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश के बाद आया आदेश