Friday, April 4, 2025

स्वामी प्रसाद के बयान पर भाजपा का पलटवार, कहा -जैसे राहुल ने कांग्रेस को डुबोया वैसे स्वामी सपा को डुबो रहे

swami prasad maurya: समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान को लेकर सियासत  तेज हो गई है. रामचरितमानस पर की गई विवादित टिप्पणी के बाद सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य चारो ओर से घिरते नजर आ रहे हैं. वहीं उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और स्वामी के पूर्व सहयोगी नंद गोपाल नंदी ने आड़े हाथ लिया है.

रामचरितमानस पर स्वामी प्रसाद की टिप्पणी पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कैबिनेट मंत्री नंदी ने कहा जैसे राहुल गाँधी ने कांग्रेस को डुबोया वैसे ही स्वामी प्रसाद सपा को डुबो रहे है. वह सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए ऐसा बयान दे रहे है.

गौरतलब है कि नंद गोपाल नंदी  मंगलवार को अपने बरेली दौरे पर थे, जहाँ उन्होंने यह बातें कही. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के कार्यक्रम में वह बरेली पहुंचे थे,जहाँ आईएमए हॉल में इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन किया गया था.जिसमें प्रमुख निवेशक उद्यमी,बैंकों के अधिकारी भी शामिल हुए.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles