दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर बीजेपी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली गैस चैंबर में तब्दील हो चुकी है और इसके लिए केजरीवाल सरकार जिम्मेदार है। पूनावाला ने आरोप लगाया कि AAP दिवाली जैसे हिंदू त्योहार को प्रदूषण का कारण बताती है और पटाखों पर प्रतिबंध लगाती है।
दिल्ली का AQI खतरनाक स्तर पर
बीजेपी प्रवक्ता ने बताया कि दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) एक बार फिर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है, कई इलाकों में AQI 400 के पार जा चुका है। उन्होंने केजरीवाल को चेतावनी देते हुए कहा कि दिल्ली का हालात बेहद चिंताजनक है और इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।
प्रदूषण पर एक्शन का न होना
शहजाद पूनावाला ने कहा कि पिछले 10 सालों से दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि AAP ने वाहन प्रदूषण, सड़क की धूल, कंस्ट्रक्शन के दौरान उठने वाली धूल और बायोमास जलाने जैसे मुद्दों पर कोई कार्रवाई नहीं की है। उन्होंने यह भी कहा कि AAP पंजाब में पराली जलाने का हवाला देती है, जबकि अब वहां उनकी खुद की सरकार है और फिर भी वे कुछ नहीं कर रहे हैं।
ब्लेम गेम पर सवाल
पूनावाला ने पूछा कि केजरीवाल कब तक दूसरों को दोष देते रहेंगे। उन्होंने कहा, “हरियाणा और उत्तर प्रदेश को हर बार दोषी ठहराना ठीक नहीं है। दिल्ली अब दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में से एक बन गई है। यहां का पानी और नदियां भी प्रदूषित हो चुकी हैं।” उन्होंने चेतावनी दी कि अगर लोग इस तरह की जहरीली हवा में सांस लेते रहे, तो उनके फेफड़ों पर इसका गंभीर असर पड़ेगा।