भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शुक्रवार 5 मई को दिल्ली CM और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर बड़ा हमला बोला। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने एक प्रेस कॉफ्रेंस में दिल्ली सीएम केजरीवाल के बंगले को सद्दाम हु्सैन के महल जैसा कहा।
उन्होंने केजरीवाल पर सब कुछ रिमोट से चलाने का आरोप भी मढ़ा। भाजपा प्रवक्ता सुंधाशु त्रिवेदी ने अरविंद केजरीवाल के घर के रेनोवेशन में आए खर्च पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह आम आदमी पार्टी की सरकार है। कुछ नहीं लेने का ऐलान करने वाले दिल्ली सीएम को सबकुछ चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि यदि जरा भी नैतिकता बची है तो दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को इस्तीफा दे देना चाहिए।
डॉ. सुंधाशु त्रिवेदी ने केजरीवाल के आवास की बात करते हुए कहा कि केजरीवाल के लग्जरी महल ने उनकी कई सच्चाईयों को सामने ला दिया। केजरीवाल के महल में जिस तरह की लग्जरी चीजें लगाई गई है, जैसा आलीशान इसे बनाया गया है, लगता है यह सद्दाम हुसैन और किम जोंग के महलों जैसा है!
Kejriwal's luxurious palace unveils so many truths about him.
The way and extent of the luxury, Kejriwal's palace possesses, seem similar to Saddam Hussein and Kim Jong Un's palaces!
This way, Kejriwal's Party has not only attained the 'National Stature', but 'International'… pic.twitter.com/hcoTW5WAjw
— BJP (@BJP4India) May 5, 2023
दरअसल बीते कुछ दिनों से अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास का रेनोवेशन सुर्खियों में है। कहा जा रहा है कि इस रेनोवेशन में 45 करोड़ रुपए खर्च किए गए। 8-8 लाख रुपए पर्दें, वियतनाम के मार्बल, सेंसर गेट सहित अन्य अत्याधुनिक सुविधाएं लगाई गई। केजरीवाल के सरकारी आवास पर हुए खर्च को लेकर भाजपा शुरू से हमलावर है। लेकिन अब दिल्ली सीएम के घर के अंदर की तस्वीरें सामने आने के बाद भाजपा और इस मसले पर अपना प्रहार और तेज किया है।
भाजपा नेता ने आगे कहा कि यहां पर विषय सिर्फ आरोप लगाने का नहीं है, विषय सिर्फ असली चेहरा दिखाने का नहीं है, विषय सिर्फ कटाक्ष का नहीं है। विषय उस दर्द का है, उस धोखें का है, जो दिल्ली की जनता ने अनुभव किया है। क्योंकि दिल्ली की जनता ने विश्वास किया था और मुुफ्त के नाम पर उन्होंने (केजरीवाल) सिर्फ दिल्ली की जनता को धोखा दिया है।