पड़ताल: क्या वाकई में बाकी देशों के मुकाबले भारत में सस्ती हैं पेट्रोल की कीमत!

सोशल मीडिया पर भारत में पेट्रोल के दामों को लेकर एक फोटो वायरल हो रही है. इस फोटो में दिखाए गए आंकड़ों में बताया गया है कि दुनिया के कई ताकतवर देशों के मुकाबले भारत में पेट्रोल के दाम कम हैं.

नई दिल्ली: भारत में पेट्रोल-डीजल को लेकर चल रही सियासत थमने का नाम ही नही ले रही है. एक तरफ कांग्रेस इस मुद्दे को लंबा खींचने में लगी है वहीं भारतीय जनता पार्टी हर कदम पर आंकड़ों की उलट-फेर कर खुद को बचाने की कोशिश में है.

बुधवार को भारतीय जनता पार्टी ने गलत आंकड़ों के साथ ट्वीट किया तो कांग्रेस ने झट से उस पर चुटकी लेते हुए उसे ठीक किया. लेकिन भारतीय जनता पार्टी का समर्थन करने वाले कई फेसबुक पेज अब भी आंकड़ों की उलटफेर करने से बाज नही आ रहे हैं.

सोशल मीडिया पर भारत में पेट्रोल के दामों को लेकर एक फोटो वायरल हो रही है. इस फोटो में दिखाए गए आंकड़ों में बताया गया है कि दुनिया के कई ताकतवर देशों के मुकाबले भारत में पेट्रोल के दाम कम हैंइस फोटो में दिखाए गए आंकड़ों में बताया गया है कि दुनिया के कई ताकतवर देशों के मुकाबले भारत में पेट्रोल के दाम कम हैं. तस्वीर में विपक्ष पर निशाना साधते हुए लिखा है कि जहां पूरी दुनिया में तेल की कीमतें आसमान छू रही है वहीं भारत में विपक्ष इसे मोदी सरकार का फेलियर बता रहा है.

दुनिया में पेट्रोल के मौजूदा दाम

The India Eye द्वारा इस दिन पोस्ट की गई मंगलवार, 11 सितंबर 2018

पर क्या वायरल की जा रही तस्वीर में जो बात कही जा रही है वो सच है. हालांकि दूसरे देशों में मिलने वाले पेट्रोल की कीमत तस्वीर में बताए गए दामों के मुताबिक है. लेकिन उसमें कीमतों को लेकक बहुत बड़ा झोल किया गया है.  भारत में पेट्रोल की कीमतों से जिन देशों की तुलना की गई है उसमें सारे वो देश शामिल हैं जिनकी मुद्रा भारत की मुद्रा से काफी मजबूत है. ऐसे में उन देशों के लोगों के लिए तस्वीर में बताए गए दामों पर पेट्रोल खरीदना बेदह सस्ता है.

उदाहरण के लिए यदि चीन की करेंसी की तुलना भारत की करेंसी से की जाए तो चीन के एक युआन की कीमत भारत के 10 रुपए के बराबर है. ऐसे में यदि चीन में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 80 रुपये है तो इसके लिए वहां के लोगों को केवल 8 चीनी युआन खर्चना पड़ रहा है. वहीं यदि तस्वीर में बताए गए कनाडा में पेट्रोल के दाम की कीमत की तुलना भारत से करें तो भी कनाडा में पेट्रोल काफी सस्ता है. तस्वीर के मुताबिक कनाडा में पेट्रोल की कीमत लगभग 81 रुपए के करीब बताई गई है. वहीं एक कनेडियन डॉलर की कीमत भारत के लगभग 55 रुपए के बराबर है. ऐसे में यदि वहां 81 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल बेचा जा रहा है तो कनाडा के लोगों को इसके लिए केवल 1.42 कनेडियन डॉलर खर्च करने पड़ रहे हैं.

तस्वीर में दिए गए बाकी देशों की तुलना में भारतीय करेंसी की कीमत और वहां के पेट्रोल के दाम

तस्वीर में बताए गए देश उन देशों की तुलना में भारतीय करेंसी की कीमत उन देशों की करेंसी के मुताबिक वहां प्रति लीटर पेट्रोल के दाम तस्वीर में बताए गए पेट्रोल के दाम
ऑस्ट्रेलिया 51रुपये 2.09 ऑस्ट्रेलियन डॉलर 102.85 रुपये प्रति लीटर
स्पेन 83 रुपये 1.31 युरो 109.77 रुपये प्रति लीटर
अमेरिका 71 रुपये 1.62 अमेरिकन डॉलर 116.34 रुपये प्रति लीटर
फ्रांस 83 रुपये 1.50 युरो 125.45 रुपये प्रति लीटर
इटली 83 रुपये 1.53 युरो 128.77 रुपये प्रति लीटर
डेनमार्क 11 रुपये 11.75 डेनिश क्रोन 131.73 रुपये प्रति लीटर

नोट- दूसरे देशों की तुलना में भारतीय करेंसी की कीमतों को राउंड ऑफ कर लिखा गया है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर में जिस हद तक जाकर मोदी सरकार का बचाव करने की कोशिश की गई उसकी दात देनी पड़ेगी. सारे तथ्यों को औऱ कॉमन सेंस को किनारे रख ये आंकड़ें बनाए गए हैं.

द इंडियन आई’ द्वारा जो भारत में पेट्रोल की कीमत अन्य देशों से कम बताने की कोशिश की गई वो निहायती तर्कहीन है. ये पोस्ट बताती है कि सरकार किस तरह से पेट्रोल-डीजल की कीमतों की आग में तप रही है और उसका समर्थन करने वाले पेज किस हद तक सरकार को बचाने के लिए मजबूर हो रहे हैं.

Previous articleगणेश चतुर्थी 2018: इस विधि से करें पूजा-पाठ, होंगी मनोकामनाएं पूरी
Next articleपात्रा ने साधा कांग्रेस पर निशाना, कहा- इच्छाधारी हिंदू हैं राहुल गांधी