इंडिगो की बड़ी लापरवाही, महिला यात्री के सैंडविच में निकला बोल्ट

डिगो की बड़ी लापरवाही, महिला यात्री के सैंडविच में निकला बोल्ट

विमानन कंपनी इंडिगो की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. व्यापार के सिलसिले में इंडिगो की फ्लाइट से चेन्नई जा रही एक महिला यात्री ने आरोप लगाया है कि यात्रा के दौरान फ्लाइट में उसे जो सैंडविच परोसा गया उसमें बोल्ट निकला है. महिला ने सोशल मीडिया पर एक मैसेज लिखकर यह बात कही है और एयरलाइन की कस्टमर सपोर्ट सर्विस से इसकी शिकायत की है.

यह पूरा मामला 1 फरवरी का है. ज्योति रौतेला इंडिगो की फ्लाइट 6E-904 से चेन्नई जा रही थी.  फ्लाइट में उन्हें खाने के लिए जूस और  सैंडविच दिया गया. रौतेला ने कहा कि उन्होंने उस सैंडविच को लगभग पूरा खा ही लिया था तभी उन्हें अपने दांतों के बीच कुछ कठोर धातू होने का एहसास हुआ. उन्होंने पाया कि वह एक बोल्ट है.

मामले के तूल पकड़ने पर अब इंडिगो ने इस मामले पर सफाई दी है. कंपनी ने कहा, ‘महिला ने फ्लाइट में हमें इस घटना के बारे में नहीं बताया. यात्री को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है.’

Previous articleमंदिर के अंदर से आई पहली तस्वीर, आप भी कर लें भगवान के दर्शन
Next articleइन 12 Android Apps का है भारत-पाक कनेक्शन, आज ही कर दें डिलीट