Rahul gandhi statement on twang conflict : तवांग मुद्दे को लेकर दिए गए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी के बयान पर सियासत गरमा गई है। उनके बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा ने कहा कि राहुल गांधी का बयान हमारी सेना का मनोबल गिराने का काम करता है, इसकी जितनी आलोचना की जाए कम है। इंडियन आर्मी शौर्य और शौर्य की प्रतीक है।
We also know that he raised questions on surgical strike and Pulwama, this tells that he doesn't speak the language of India. He speaks the same language that Pakistan speaks. I condemn such statements, this shows the mentality of Rahul Gandhi towards the country: JP Nadda pic.twitter.com/YBGLCU6j13
— ANI (@ANI) December 17, 2022
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि हम यह भी जानते हैं कि राहुल गांधी ने सर्जिकल स्ट्राइक और पुलवामा पर भी प्रश्न खड़े किए थे, यह बताता है कि वह देश की भाषा नहीं बोलते हैं। वह वही भाषा बोलते हैं जो नापाक मुल्क पाकिस्तान बोलता है। मैं ऐसे बयानों की कड़ी आलोचना करता हूं, यह देश के प्रति राहुल गांधी की मानसिकता को प्रदर्शित करता है।
राजस्थान में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने शुक्रवार यानी बीते कल कहा कि चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है लेकिन केंद्र सरकार खतरे को नजरअंदाज कर रही है और तथ्यों को छिपाने का काम कर रही है.
उन्होंने कहा, “मौजूदा स्थिति से मैं जो बता सकता हूं, चीन घुसपैठ की नहीं बल्कि पूर्ण युद्ध की तैयारी कर रहा है। खतरा स्पष्ट है लेकिन हमारी सरकार खतरे को नजरअंदाज कर रही है। केंद्र हमसे तथ्यों को छिपाने की कोशिश कर रहा है लेकिन यह राहुल गांधी ने कहा कि ऐसी बातें ज्यादा दिन तक नहीं छुप पाएंगी।
उधर चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है, इधर भाजपा सरकार ‘इवेंट मैनेजमेंट’ में लगी है।
देश से सच्चाई छुपाने की कोशिश करने से बेहतर होगा चीन को भारत की शक्ति दिखाइए, प्रधानमंत्री जी। pic.twitter.com/V2bdrRs9rp
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 16, 2022